WhatsApp पर ऑन कर दें ये सेटिंग्स, मिलेगी एडवांस सिक्योरिटी

06 May 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करोड़ों लोग रोज करते हैं.

करोड़ों लोग करते हैं यूज 

ऐसे में ये हैकर्स और स्कैमर्स के लिए भी बड़ा प्लेटफॉर्म बन जाता है, जहां से वो लोगों को फंसा सकते हैं. आए दिन ऐसे मामले भी आते रहते हैं. 

लोगों को फंसाते हैं स्कैमर्स

स्कैमर्स वॉट्सऐप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. हालांकि, यूजर्स को ऐसी दिक्कत से बचाने के लिए WhatsApp कई फीचर्स ऑफर करता है. 

कई सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं 

ऐसे ही कुछ एडवांस फीचर्स की हम बात कर रहे हैं, जिन्हें आपको ऑन रखना चाहिए. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा.

ऑन रखने चाहिए ये फीचर्स 

यहां आपको Privacy के विकल्प पर जाना होगा और Advance सेटिंग में जाना होगा. अब आप बेहतर सिक्योरिटी के लिए इन फीचर्स को ऑन कर दें. 

बहुत आसान है सेटिंग 

पहला फीचर अनजान अकाउंट्स से आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने का है. अगर अनजान नंबर से ज्यादा मैसेज आते हैं, तो वॉट्सऐप उन्हें ब्लॉक कर देगा. 

अनजान लोगों से बचाएगा 

इसके अलावा आपको WhatsApp Calls के IP ऐड्रेस प्रोटेक्ट करने के फीचर को भी ऑन रखना चाहिए. इससे कोई आसानी से आपकी लोकेशन पता नहीं कर पाएगा. 

नहीं बाहर आएगी लोकेशन 

तीसरा फीचर लिंक प्रीव्यू डिसेबल करने का है. इस फीचर को ऑन करने से थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से आपका IP ऐड्रेस सुरक्षित रहता है. 

IP ऐड्रेस को रखेगा सुरक्षित 

इनके अलावा आपको ऑटो मीडिया डाउनलोड भी बंद रखना चाहिए. इस तरह से आप वॉट्सऐप पर खुद को स्कैमर्स से सुरक्षित रख सकते हैं.

ऑटो डाउनलोड रखें ऑफ