WhatsApp पर आया नया सिक्योरिटी फीचर, तुरंत कर लें ऑन 

10 Nov 2023

वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया सिक्योरिटी फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप अपना IP Address हाइड कर सकते हैं. 

आया नया फीचर

दरअसल, वॉट्सऐप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल अब काफी ज्यादा होने लगा है. ऐसे में कई बार दूसरा पर्सन आपके IP ऐड्रेस एक्सेस का गलत इस्तेमाल कर सकता है. 

मिलता है IP ऐड्रेस का एक्सेस

वॉट्सऐप कॉल में यूजर्स को पीयर-टू-पीयर कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है. यानी दोनों पार्टियां एक दूसरे का IP ऐड्रेस देख सकते हैं.

कैसे मिलता है IP ऐड्रेस? 

ये सभी ऐड्रेस यूनिक होते हैं. हालांकि, कई बार यूजर्स किसी अनजान कॉलर से बात करते हुए अपना IP ऐड्रेस शेयर नहीं करना चाहते हैं. नया फीचर आपको इसी परिस्थिति में मदद करता है. 

अनजान कॉलर से बचाना हो, तब

इस फीचर को आप आसानी से ऑन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Setting में जाना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. 

कैसे ऑन होगा नया फीचर? 

अब आपको Privacy के विकल्प को चुनना होगा. स्क्रॉल करते हुए जब आप नीचे आएंगे, तो आपको Advanced का ऑप्शन मिलेगा.

Privacy में जाना होगा 

इस पर क्लिक करने के बाद आपको Protect IP address in calls का विकल्प मिलेगा. आपको इसका टॉगल ऑन करना होगा.

नया ऑप्शन मिलेगा

इस तरह से आपका काम हो जाएगा. कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए रिलीज किया है.

एंड्रॉयड और iOS दोनों पर मिलेगा

ये फीचर उन सभी यूजर्स के लिए है, जो अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सचेत रहते हैं. वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को सिक्योर बनाने के लिए कई फीचर्स जोड़ता रहता है.

किसके लिए है ये फीचर?