WhatsApp में शामिल हुआ ऐसा फीचर, साइबर ठगों से रखेगा कोसों दूर 

6 Aug 2025

Photo: Getty Images

WhatsApp ने मंगलवार को नए फीचर का ऐलान किया है, जिसकी मदद से Whatsapp यूजर्स को साइबर ठगों से दूर रखेगा. नए फीचर्स के तहत यूजर्स को कुछ जरूरी बदलाव दिखाई देंगे. 

WhatsApp का नया फीचर 

Photo: Getty Images

WhatsApp की पेरेंट कंपनी ने यह भी बताया है कि 68 लाख WhatsApp अकाउंट को बंद कर दिया है. इन अकाउंट्स का कनेक्शन साइबर ठगों से था. 

68 लाख अकाउंट किए बंद

Photo: Getty Images

WhatsApp का ये नया फीचर ऐसे डिजाइन किया गया है, जो स्कैम्स को डिटेक्ट करेगा. साथ ही यह भोले-भाले लोगों को सेफ रखने का काम करेगा. 

साइबर ठगों का पता लगाएगा

Photo: Getty Images

साइबर ठगों से बचाने वाला WhatsApp का यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों पर काम करेगा. इस फीचर के तहत यूजर्स को कुछ खास चेंजेस दिखाई देंगे.

ठगों से बचाने वाला फीचर 

Photo: Getty Images

WhatsApp के ग्रुप चैट में यूजर्स को सेफ्टी ओवरव्यू की सुविधा मिलेगी. यह फीचर तब एक्टिवेट होता है, जब कोई आपको किसी ग्रुप में एड करता है और वह आपके कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में शामिल नहीं होता है. 

ग्रुप चैट के लिए सेफ्टी ओवरव्यू 

Photo: Getty Images

WhatsApp के इस Safety Overview फीचर के तहत यूजर्स को उस ग्रुप की जरूरी डिटेल्स को दिखाता है. साथ ही सेफ्टी टिप्स भी बताता है. 

ग्रुप की जरूरी डिटेल्स दिखाता है 

Photo: Getty Images

अगर आपको किसी ग्रुप में शामिल किया जाता है, फिर चाहे वह आपके कॉन्टैक्ट्स में हो या नहीं. साथ ही आप देख सकते हैं कि उस ग्रुप में आपके कॉन्टैक्ट्स का कोई शख्स है या नहीं.

उदाहरण से समझें 

Photo: Getty Images

अगर आप उस ग्रुप के बारे में जानते हैं तो आप उसकी चैट्स को देख सकते हैं. यहां ग्रुप के नोटिफिकेशन्स तब तक ऑफ रहेगी जब तक आप मार्क नहीं करते हैं कि आप उस ग्रुप में बने रहना चाहते हैं. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

Photo: Getty Images

WhatsApp इंडिविजुअल चैट्स के लिए न्यू अलर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. इस अलर्ट सिस्टम के आने के बाद अगर कोई नया शख्स जो आपकी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में नहीं है. 

इंडिविजुअल चैट 

Photo: Getty Images

ये नया अलर्ट आपको अनजान शख्स की एक्स्ट्रा डिटेल्स पॉपअप के जरिए दिखाएगा. ऐसे में आप उसके बारे में जान सकेंगे. एक बार वेरिफाई करने के बाद चैट्स में एंट्री कर पाएंगे. 

पॉपअप में डिटेल्स भी दिखाएगा

Photo: Getty Images