WhatsApp unsplashITG 1734000201340

WhatsApp पर जुड़े कई नए फीचर्स, आया रिप्लाई का नया तरीका

AT SVG latest 1

15 Jan 2025

WhatsApp unsplash 9ITG 1734000199419

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

कई फीचर्स मिलते हैं 

WhatsApp unsplash 8ITG 1734000197872

यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है. हाल में प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर Meta ने जोड़े हैं. 

नए फीचर्स मिलेंगे 

WhatsApp unsplash 7ITG 1734000196258

कंपनी ने Quick Reply, सेल्फी स्टिकर और स्टिकर पैक शेयरिंग का फीचर जोड़ा है. इसके अलावा आप फोटोज और वीडियोज पर शेयर करते हुए फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बदल जाएगा यूज का तरीका 

WhatsApp unsplash 6ITG 1734000194699

क्विक रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी मैसेज पर डबल टैप करना होगा. इसके बाद आपको कई इमोजी दिखेंगी, जिन्हें आप सेंड कर सकते हैं. 

क्विक रिप्लाई कर सकते हैं 

WhatsApp unsplash 5ITG 1734000193192

इसके अलावा आप सेल्फी स्टिकर यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप चैट ओपन करनी होगी. फिर स्टिकर के ऑप्शन पर जाना होगा. 

सेल्फी स्टिकर भेज पाएंगे 

WhatsApp unsplash 4ITG 1734000191151

यहां आपको पेंसिल का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा. फिर कैमरा बटन पर जाकर अपनी फोटो लेनी होगी, जिसे आप इमोजी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बहुत आसान है यूज करना 

WhatsApp unsplash 3ITG 1734000189615

इसके अलावा आप स्टिकर पैक शेयर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp Chat ओपन करनी होगी, उस स्टिकर पैक को चुनना होगा जिसे शयेर करना चाहते हैं. 

स्टिकर पैक शेयर कर पाएंगे 

WhatsApp unsplash 2ITG 1734000188119

अगर आपने इस पैक को डाउनलोड नहीं किया है, तो उसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको स्टिकर पैक के साथ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके सेंड करना होगा.

सिंपल है शेयर करने का तरीका

WhatsApp unsplash 1ITG 1734000186665

इन सब के साथ ही आप किसी फोटो या वीडियो को शेयर करते हुए कैमरा इफेक्ट भी यूज कर पाएंगे. प्लेटफॉर्म 30 बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट ऑफर कर रहा है. 

फिल्टर भी मिलेंगे