WhatsApp Sticker हुआ अपडेट, कंपनी ने जोड़े कमाल के नए फीचर्स

17 Aug 2024

वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को जोड़ा है. कंपनी ने Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स को जोड़ा है. 

वॉट्सऐप पर आए नए फीचर

इन फीचर्स की मदद से यूजर्स खुद को क्रिएटिव और बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने Giphy के साथ पार्टनरशिप की है. 

एक्सप्रेस करना होगा बेहतर 

Giphy एक अमेरिका बेस्ड ऑनलाइन डेटाबेस कंपनी है, जो यूजर्स के लिए स्टिकर बनाती है. एंड्रॉयड यूजर्स इसकी मदद से कस्टम स्टिकर बना सकते हैं. 

Giphy से की पार्टनरशिप 

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि वे नए तरीकों का इस्तेमाल करके खुद को बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे.

क्या है कंपनी का कहना? 

Giphy का इस्तेमाल करके यूजर्स ऐप से बाहर निकले बिना ही अपने पसंद के स्टिकर सर्च कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें स्टिकर के ऑप्शन पर टैप करना होगा.

ऐप में ही मिलेंगे कई स्टिकर पैक

इसके साथ ही एंड्रॉयड यूजर्स को कस्टम स्टिकर का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए जनवरी में लॉन्च किया गया था. 

कस्टम स्टिकर का फीचर आया

इसकी मदद से यूजर्स किसी मौजूदा फोटो से स्टिकर बना सकते हैं. अगर यूजर्स को अपनी पसंद का कोई स्टिकर नहीं मिल रहा, तो वे AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फोटो से बना सकेंगे स्टिकर 

कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि यूजर्स Meta AI का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं. ये फीचर अभी अमेरिका में उपलब्ध है.

Meta AI से बनेंगे स्टिकर 

WhatsApp का कहना है कि वे नए स्टिकर पैक्स को लॉन्च करके स्टिकर ऑर्गेनाइजेशन को मजबूत कर रहे हैं. नए स्टिकर्स को आप स्टिकर ट्रे से एक्सेस कर सकते हैं.

नए स्टिकर पैक भी आएंगे