15 Aug 2025
Credit: Unsplash
मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने कई फीचर्स जारी किए हैं. दुनिया भर में पॉपुलर इस प्लेटफॉर्म पर ग्रुप कॉलिंग के नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
Credit: Unsplash
वॉट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग के लिए शेड्यूल कॉल का फीचर जोड़ा है. यानी आप किसी ग्रुप कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
इस फीचर को आप कॉलिंग टैब में + बटन पर जा कर एक्सेस कर सकते हैं. यहां यूजर्स को डेट और टाइम सेट करना होगा.
Credit: Unsplash
इसके बाद आप उस कॉल का इन्वाइट किसी शख्स या ग्रुप को भेज सकते हैं. आप चाहें तो कॉल का लिंक भी शेयर कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
इसके अलावा वॉट्सऐप के कॉल टैब में अब सभी अपकमिंग कॉल्स दिखेंगी. साथ ही कौन से यूजर्स कॉल अटेंड करेंगे ये भी नजर आएगा.
Credit: Unsplash
कोई कॉल मिस ना करे, इसलिए कंपनी ग्रुप कॉल शुरू होने से पहले सभी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भी भेजेगी.
Credit: Unsplash
इसके अलावा कंपनी ने WhatsApp Calls के लिए रेज हैंड और इमोजी का भी फीचर जोड़ा है. ये फीचर Google Meet जैसा है.
Credit: Unsplash
कॉल लिंक क्रिएटर्स में बेहतर कंट्रोल्स मिलेंगे. जब कोई लिंक के जरिए कॉल जॉइन करेगा, तो यूजर को इसकी जानकारी भी मिलेगी.
Credit: Unsplash
कंपनी ने साफ किया है कि इन सभी अपडेट्स के बाद भी WhatsApp Calls एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड करेंगी. कोई बाहर से इन्हें एक्सेस नहीं कर सकता है.
Credit: Unsplash