WhatsApp का बड़ा अपडेट, अब शेड्यूल कर सकेंगे कॉल्स

15 Aug 2025

Credit: Unsplash

मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने कई फीचर्स जारी किए हैं. दुनिया भर में पॉपुलर इस प्लेटफॉर्म पर ग्रुप कॉलिंग के नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

नए फीचर्स किए जारी

Credit: Unsplash

वॉट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग के लिए शेड्यूल कॉल का फीचर जोड़ा है. यानी आप किसी ग्रुप कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं.

कॉल शेड्यूल का फीचर मिलेगा

Credit: Unsplash

इस फीचर को आप कॉलिंग टैब में + बटन पर जा कर एक्सेस कर सकते हैं. यहां यूजर्स को डेट और टाइम सेट करना होगा.

बहुत आसान है यूज करना 

Credit: Unsplash

इसके बाद आप उस कॉल का इन्वाइट किसी शख्स या ग्रुप को भेज सकते हैं. आप चाहें तो कॉल का लिंक भी शेयर कर सकते हैं.

शेयर कर पाएंगे लिंक

Credit: Unsplash

इसके अलावा वॉट्सऐप के कॉल टैब में अब सभी अपकमिंग कॉल्स दिखेंगी. साथ ही कौन से यूजर्स कॉल अटेंड करेंगे ये भी नजर आएगा.

अपकमिंग कॉल्स दिखेंगी 

Credit: Unsplash

कोई कॉल मिस ना करे, इसलिए कंपनी ग्रुप कॉल शुरू होने से पहले सभी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भी भेजेगी.

मिलेगा नोटिफिकेशन 

Credit: Unsplash

इसके अलावा कंपनी ने WhatsApp Calls के लिए रेज हैंड और इमोजी का भी फीचर जोड़ा है. ये फीचर Google Meet जैसा है.

रेज हैंड का फीचर मिलेगा 

Credit: Unsplash

कॉल लिंक क्रिएटर्स में बेहतर कंट्रोल्स मिलेंगे. जब कोई लिंक के जरिए कॉल जॉइन करेगा, तो यूजर को इसकी जानकारी भी मिलेगी.

मिलेंगी डिटेल्स 

Credit: Unsplash

कंपनी ने साफ किया है कि इन सभी अपडेट्स के बाद भी WhatsApp Calls एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड करेंगी. कोई बाहर से इन्हें एक्सेस नहीं कर सकता है.

कॉल रहेगी एन्क्रिप्टेड 

Credit: Unsplash