WhatsApp यूजर्स भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बंद हो जाएगा आपका ऐप

9 April 2025

Credit: Getty 

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और भारत में इसका बड़ा यूजरबेस हैं. कंपनी ने अपनी लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट्स में बताया है कि उसने लाखों अकाउंट्स को बैन किया है.

WhatsApp एक पॉपुलर ऐप

Credit: Getty

यहां आज आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है.

WhatsApp बैन हो सकता है 

Credit: Getty

एक बार WhatsApp अकाउंट बैन होने के बाद आप WhasApp की सर्विस का एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

बैन होने के बाद

Credit: Getty

यहां आपको उन 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से अकाउंट बंद हो सकता है.

ये हैं 5 गलतियां

Credit: Getty

Spam मैसेज और कॉल्स कई लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर चुका है और WhatsApp यूजर्स भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं. WhatsApp स्पैम को लेकर सख्त है.

Spam मैसेज 

Credit: Getty

WhatsApp का प्ले स्टोर पर वर्जन मौजूद है, उसके अलावा आप अगर एक्स्ट्रा फीचर्स आदि के लिए मॉडिफाई वर्जन यूज करते  हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है. 

WhatsApp का मॉडिफाइड वर्जन 

Credit: Getty

WhatsApp पर फॉरवर्ड मैसेज को सेंड करने से पहले ध्यान देना चाहिए कि उसमें कोई गलत कंटेंट या डिटेल्स ना हो. मिस इंफोर्मेशन होने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. 

फॉरवर्ड मैसेज 

Credit: Getty

WhatsApp यूजर्स अगर किसी दूसरे यूजर्स के साथ गैर कानूनी कंटेंट या हार्मफुल कंटेंट को शेयर करता है, तो रिपोर्ट होने पर वह नंबर बैन हो सकता है.

गैरकानूनी कंटेंट 

Credit: Getty

WhatsApp यूजर्स अगर किसी के साथ अश्लील कंटेंट करते हैं और रिसीवर अगर उसकी रिपोर्ट करता है. WhatsApp बैन होने के साथ पुलिस कंप्लेंट भी हो सकती है.

अश्लील कंटेंट 

Credit: Getty