बाहुबली के प्रोड्यूसर का WhatsApp अकाउंट हैक, कहा- ना करें ये गलतियां 

06 Dec 2024

बहुबली फिल्म के प्रोड्यूसर Shobu Yarlagadda ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि उनका WhatsApp Account Hack हो गया है. 

वॉट्सऐप हुआ हैक 

उन्होंने बताया कि हैकर्स के पास उनके अकाउंट का कंट्रोल है और Meta उन्हें वॉट्सऐप लॉगइन करने नहीं दे रहा है, क्योंकि उन्होंने कई बार गलत पिन डाल दिया है.

X पर बताया क्या हुआ? 

शोबू यार्लागद्दा ने ये पोस्ट 5 दिसंबर को लिखा है, जिसे 1 लाख से ज्यादा वैल्यू मिले हैं. हालांकि, इस घटना के बाद शोबू यार्लागद्दा ने अपनी सीख भी साझा की है. 

5 हुए हैं हैकिंग का शिकार 

उन्होंने बताया कि यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखना चाहिए. साथ ही किसी से भी अपना OTP शेयर नहीं करना चाहिए. 

लोगों को दी ये सलाह 

कई लोग ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, जब उनका अकाउंट हैकर्स के पास पहुंच जाता है. इसके बाद वॉट्सऐप यूजर्स को 12 घंटों के लिए ब्लॉक कर देता है.

कई लोग होते हैं शिकार 

खुद को सेफ रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन रख सकते हैं. 

ऑन करें ये फीचर 

इस सिक्योरिटी फीचर के ऑन होने पर यूजर्स को वॉट्सऐप अकाउंट लॉगइन करने के लिए PIN एंटर करना होगा, जो हैकर्स एक्सेस नहीं कर पाएंगे. 

क्या होता है फायदा? 

इसके अलावा आपको अपना वॉट्सऐप अकाउंट हमेशा अपडेट रखना चाहिए. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करते हुए सावधान रहें. 

हमेशा अपडेट रखें अपना ऐप 

अगर आपको कोई अनजान या संदिग्ध लिंक SMS या Email में आता है, तो उस पर क्लिक ना करें. ये हैकर्स की चाल हो सकती है. 

ना करें ये गलती 

किसी भी स्थिति में अपना OTP दूसरे से शेयर ना करें. साथ ही आप बेहतर सिक्योरिटी के लिए अपने वॉट्सऐप को बायोमैट्रिक लॉक कर सकते हैं.

OTP ना करें किसी से शेयर