लाखों भारतीय WhatsApp अकाउंट्स बैन, जानें वजह
WhatsApp ने फिर से लाखों अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी ने इसको लेकर रिपोर्ट जारी किया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महीने में 2,328,000 अकाउंट्स बैन किए गए हैं.
इन WhatsApp अकाउंट्स को 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच बंद किया गया है.
+91 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर को भारतीय अकाउंट्स कहा जाता है. बंद किए गए सभी अकाउंट्स भारतीय नंबर ही थे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि मैसेजिंग ऐप को अगस्त महीने में 598 शिकायतें मिली थी. जिनमें से 27 अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया.
कंपनी ने लगभग इतने ही अकाउंट्स को जुलाई महीने में भी बैन किया था.
इन अकाउंट्स को IT Rules 2021 के तहत बैन किया गया है.
डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जिनके पास 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं उन्हें हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होती है.