ऐसे काम करता है SIM कार्ड, क्या है इसका फोन से कनेक्शन?

2 Nov 2024

Credit: AI Image 

स्मार्टफोन में मौजूद SIM कार्ड हमें कॉल, डेटा और SMS सेवाओं का उपयोग करने में मदद करता है. ये सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल (SIM) एक छोटी चिप होती है.      

SIM कार्ड क्या होता है?

सिम कार्ड हमारे फोन को सेल्यूलर नेटवर्क से जोड़ता है, ताकि हम कॉल कर सकें और इंटरनेट का उपयोग कर सकें. इसके बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी संभव नहीं होती.

SIM कार्ड कैसे काम करता है?

IMSI (International Mobile Subscriber Identity) एक यूनिक नंबर होता है, जो हर यूजर की पहचान करता है. इसके जरिए नेटवर्क यूजर की लोकेशन और डेटा से जुड़ी जानकारी लेता है.

IMSI नंबर क्या है?

सिम कार्ड के अंदर कई जरुरी जानकारियां होती हैं, जैसे IMSI नंबर, लोकेशन डेटा, और एक्सेस किए जाने वाले कुछ जरुरी इमरजेंसी नंबर.

सिम कार्ड के अंदर क्या होता है?

Credit: AI Image

सिम कार्ड एक यूनिक ऑथेंटिकेशन key के जरिए नेटवर्क से कनेक्ट होता है. यह key हर सिम कार्ड में होती है और फोन इसे एक्सेस नहीं कर सकता.

स्मार्टफोन और सिम का कनेक्शन ?

रोमिंग के दौरान, सिम कार्ड यह जानकारी देता है, कि यूजर किस क्षेत्र में है, और किन इमरजेंसी नंबर को एक्सेस कर सकता है.

रोमिंग और सिम कार्ड

अब eSIM का दौर आ रहा है, जिसमें फिजिकल सिम की जगह सॉफ्टवेयर द्वारा सिम कार्ड की जगह ले ली जाती है, जिससे ज्यादा सही नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है.

SIM कार्ड का भविष्य

Credit: AI Image

eSIM एक डिजिटल SIM है जिसे फिजिकल रूप से बदलने की जरूरत नहीं होती. यह सीधे फोन में इंटीग्रेट होती है, जो कई नेटवर्क से जुड़ने में मदद करती है.

eSIM क्या है?

Credit: AI Image

सिम कार्ड में स्टोर की गई जानकारी सुरक्षित होती है. यह एक एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में होती है, जिससे इसे फोन के माध्यम से एक्सेस करना संभव नहीं होता, और इससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहती है.

सिम कार्ड और सुरक्षा

Credit: AI Image