By: Aajtak.in
अगर आपके साथ जानवर भी स्कूल जाते, तो क्या होता? क्या आपने इस बारे में कभी सोचा है? शायद इसकी कल्पना भी नहीं की हो.
हां, बचपन में कार्टून में ऐसे कुछ सीन जरूर देखने को मिले होंगे. मगर असल जिंदगी में ऐसा होता तो क्या होता?
हम शायद इसकी कल्पना नहीं कर पाएंगे. सोचिए आपके बगल की चेयर पर बैठा शेर फाइल्स में कुछ खोज रहा है.
या फिर कोई दूसरा जानवर आपके साथ लिफ्ट में लंच के लिए उतर रहा है. क्या आपने ऐसी कोई कल्पना की है?
खौर हर किसी की अपनी-अपनी कल्पना होती हैं. मगर क्या हो अगर कोई आपकी कल्पनाओं को तस्वीर में बदल दे.
यानी आप कुछ सोचें और किसी तरह से जो आप सोच रहे हैं. उसे तस्वीरों में बदला जा सके.
AI बॉट्स आपका ये काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. बल्कि लोग इन्हें इसी वजह से काफी ज्यादा यूज भी कर रहे हैं.
हमने भी AI बॉट से ऑफिस में काम करते हुए जानवरों की कुछ तस्वीर बनवाई हैं. आप इन्हें एन्जॉय कर सकते हैं.