हैक हो गया है स्मार्टफोन? तो आपको तुरंत करना चाहिए ये काम

21 Aug 2025

Credit: AI Generated

हैकर्स फिशिंग लिंक से लेकर SMS तक की मदद से आपके फोन में वायरस और मैलवेयर इंप्लांट कर सकते हैं. हैकर्स के लिए ऐसा करना बहुत आसान है.

हैकर्स कर सकते हैं ऐसा 

Credit: AI Generated

क्या हो अगर आपका फोन भी किसी दिन हैक हो जाए. आप बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. सवाल है कि क्या आप बच सकते हैं? 

हैक हो जाए, तो क्या करें 

Credit: AI Generated

अगर आपका फोन हैक हुआ है, तो आपको कुछ साइन दिखने लगेंगे. जैसे बैटरी तेजी से खत्म होना और डेटा का जल्दी खत्म होना. 

दिखेंगे कई सिग्नल 

Credit: AI Generated

अगर आपके फोन में भी ये साइन दिखते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. 

सेटिंग में जाना होगा 

Credit: AI Generated

यहां आपको ऐप्स के ऑप्शन में जाकर चेक करना होगा कि क्या कोई अनजान ऐप आपकी लिस्ट में दिख रहा है.

दिखेगा अनजान ऐप 

Credit: AI Generated

अगर आपको कोई अनजान ऐप दिख रहा है, तो आपको उसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. आप डेटा और बैटरी यूज देखकर भी मैलवेयर का पता लगा सकते हैं. 

तुरंत करें ऐप को डिलीट 

Credit: AI Generated

ऐप को रिमूव करने के बाद भी अगर आपका फोन पूरी तरह से ठीक ना हुआ हो, तो आप उसे फैक्टरी रिसेट भी कर सकते हैं. 

फैक्टरी रिसेट करना होगा 

Credit: AI Generated

हालांकि, फैक्टरी रिसेट करने की वजह से आपका डेटा लॉस हो सकता है. अगर आप बैकअप क्रिएट करते हैं, तो हो सकता है मैलवेयर वापस आ जाए. 

डेटा लॉस हो जाएगा 

Credit: AI Generated

अगर आप बेहतर सेफ्टी चाहते हैं, तो अपने फोन को सर्विस सेंटर में दिखा सकते हैं. ये विकल्प सबसे सेफ और बेहतर है.

सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं

Credit: Unsplash