बारिश में कितने टेंप्रेचर पर चलाना चाहिए AC?  ये है जवाब 

28 July 2024

भारत के कई हिस्सों और शहरों में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जगह बारिश भी हो रही है. ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की  है, लेकिन उमस भरी गर्मी सा सामना करना पड़ रहा है.

मानसून में बढ़ी उमस

Credit: AI image

इस उमस भरी गर्मी से राहत पाने का एक उपाय AC है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि इस मौसम में AC को कितने पर चलाना चाहिए.

AC से मिलती है राहत

Credit: AI image

असल में मानसून के दौरान AC का तापमान 26-28 के बीच रखना चाहिए. हालांकि अगर आपका AC पुराना है और देर से कूलिंग करता है तो अपनी जरूरत के हिसाब से टेंप्रेचर सेट करें. 

कितने पर रखें तापमान?  

Credit: Getty

आप चाहें तो Sleep mode का भी सहारा ले सकते हैं. यह फीचर लगभग सभी AC में होता है. इस फीचर के तहत AC का तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जाता है.  

Sleep mode भी यूजफुल 

Credit: Getty

मानसून की वजह से AC पर बहुत ज्यादा नेगेटिव इफेक्ट तो नहीं पड़ता है. कुछ सावधानी बरतनी जरूरी हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं. 

मानसून में AC ऐसे रखें सेफ

Credit: Getty

बारिश के साथ अगर आंधी या तेज हवाएं चलती हैं, तो एक बार अपनी AC को जरूर चेक कर लें. कई बार आउटर यूनिट की तार ढीली हो जाती हैं. 

AC आउटर यूनिट चेक करें

Credit: Getty

मानसून में भी AC के फिल्टर को रेगुलर क्लीन करते रहना चाहिए. फिल्टर क्लीन ना होने की वजह से आपकी AC की कूलिंग कैपिसिटी डाउन हो सकती है.

रेगुलर फिल्टर करें क्लीन

Credit: Getty

मानसून में AC को सही से चलाने का सबसे परफेक्ट तरीका एक्सपर्ट Monsoon mode या Rain mode का ऑप्शन देते हैं. 

सही मोड पर चलाएं 

Credit: AI image

मानसून में AC को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि उसके रेगुलर सर्विस आदि भी कराएं. ऐसा करने से वह खराब हो सकती है.  

रेगुलर सर्विसिंग आदि कराएं 

Credit: AI image