17 Feb 2024
वैलेंटाइन्स डे पर बड़ी संख्या में लोगों ने शॉपिंग की है. लोगों ने क्या खरीदा है इसका खुलासा एक कंपनी ने कर दिया है.
हम बात कर रहे हैं Blinkit की, जहां वैलेंटाइन्स डे पर लोगों ने जम कर शॉपिंग की है. Albinder Dhindsa ने खुलाया किया है कि इस दिन लोगों ने क्या खरीदा है.
उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन्स डे के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पर्सनल मसाजर ऑर्डर किया है. यहां तक कुछ प्रोडक्ट्स को Blinkit पर पहली बार इतना ज्यादा सर्च किया गया.
अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि उनकी टीम ने कभी भी 'हैंडकफ' के लिए इतना ज्यादा सर्च Blinkit पर नहीं देखा था.
उन्होंने बताया कि किसी भी सामान्य बुधवार के मुकाबले वैलेंडटाइन्स डे वाले बुधवार को प्लेटफॉर्म पर कॉन्डम की बिक्री 4 गुना ज्यादा रही है.
अलबिंदर ढींढसा ने बताया इस वैलेंटाइन्स डे पर Blinkit से बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाब, गुलदस्ते, चॉकलेट्स और टेडी की बिक्री हुई है.
बता दें कि Blinkit ने अपने प्लेटफॉर्ट पर एक स्पेशल मोड भी दिया था. कंपनी ने सिंगल लोगों के लिए एक स्पेशल सिंगल मोड का विकल्प दिया था.
इसे ऑन करते ही यूजर्स को वैलेंटाइन्स डे के दिन अलग एक्सपीरियंस मिलता था. उन्हें कपल वाले ऑफर्स और चीजें होम स्क्रीन पर नहीं दिखती थी.
बता दें कि Blinkit का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के लिए करते हैं. ये इंस्टैंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जहां से कुछ ही मिनटों में सामान आपके ऐड्रेस पर पहुंच जाता है.