Valentine's Day पर लोगों ने क्या-क्या खरीदा? कंपनी ने किया खुलासा

17 Feb 2024

वैलेंटाइन्स डे पर बड़ी संख्या में लोगों ने शॉपिंग की है. लोगों ने क्या खरीदा है इसका खुलासा एक कंपनी ने कर दिया है. 

लोगों ने क्या-क्या खरीदा? 

हम बात कर रहे हैं Blinkit की, जहां वैलेंटाइन्स डे पर लोगों ने जम कर शॉपिंग की है. Albinder Dhindsa ने खुलाया किया है कि इस दिन लोगों ने क्या खरीदा है. 

Blinkit पर हुई बंपर सेल 

उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन्स डे के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पर्सनल मसाजर ऑर्डर किया है. यहां तक कुछ प्रोडक्ट्स को Blinkit पर पहली बार इतना ज्यादा सर्च किया गया. 

पर्सनल मसाजर किया ऑर्डर 

अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि उनकी टीम ने कभी भी 'हैंडकफ' के लिए इतना ज्यादा सर्च Blinkit पर नहीं देखा था.

हैंडकफ लोगों ने किया सर्च 

उन्होंने बताया कि किसी भी सामान्य बुधवार के मुकाबले वैलेंडटाइन्स डे वाले बुधवार को प्लेटफॉर्म पर कॉन्डम की बिक्री 4 गुना ज्यादा रही है. 

4 गुना ज्यादा हुई सेल 

अलबिंदर ढींढसा ने बताया इस वैलेंटाइन्स डे पर Blinkit से बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाब, गुलदस्ते, चॉकलेट्स और टेडी की बिक्री हुई है. 

बहुत चीजें खरीदी गईं

बता दें कि Blinkit ने अपने प्लेटफॉर्ट पर एक स्पेशल मोड भी दिया था. कंपनी ने सिंगल लोगों के लिए एक स्पेशल सिंगल मोड का विकल्प दिया था.

स्पेशल मोड भी दिया गया था 

इसे ऑन करते ही यूजर्स को वैलेंटाइन्स डे के दिन अलग एक्सपीरियंस मिलता था. उन्हें कपल वाले ऑफर्स और चीजें होम स्क्रीन पर नहीं दिखती थी.

क्या था खास? 

बता दें कि Blinkit का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के लिए करते हैं. ये इंस्टैंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जहां से कुछ ही मिनटों में सामान आपके ऐड्रेस पर पहुंच जाता है.

काफी पॉपुलर है Blinkit