17 Aug 2025
Photo: Getty Images
साइबर ठग आमतौर पर लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स का यूज करते हैं. इसके बाद वे आपकी डिटेल्स और बैंक खाता तक खाली कर देते हैं.
Photo: Getty Images
हाल ही में वनकार्ड ने चेतावनी जारी की है और अपने कस्टमर्स को सावधान रहने को कहा है. हम सभी को इससे सावधान रहने की सलाह देते हैं.
Photo: Getty Images
WhatsApp Screen Mirroring फीचर की मदद से सामने वाला शख्स आपने मोबाइल पर मौजूद सभी कंटेंट को देख सकता है.
Photo: Getty Images
इसमें बैंक लॉगइन और OTP आदि शामिल हो सकता है. साइबर ठग इस फीचर का फायदा उठाकर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
साइबर क्रिमिनल्स पहले फोन या अन्य तरीकों से आपका भरोसा जीतेंगे. इसके बाद वे मदद करने का झांसा देंगे.
Photo: Getty Images
फिर वह WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल करके आपकी मदद करने का फर्जी दावा करेंगे.
Photo: Getty Images
इसके बाद यूजर्स आसानी से कई किलोमीटर दूर बैठकर आपकी मोबाइल स्क्रीन, ऐप्स, और बैंकिंग डिटेल्स आदि को देख सकते हैं.
Photo: Getty Images
ऐसे में सावधानी के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान शख्स के साथ आप WhatsApp की स्क्रीन मिरिरिंग का यूज ना करें.
Photo: Getty Images
अगर कोई शख्स WahtsApp पर स्क्रीन मिरिरिंग करने को कहता है. तो उससे सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही उसके साथ बैंक डिटेल्स आदि को शेयर ना करें.
Photo: Getty Images