कैसे मिलेगा आपको इसका एक्सेस?
क्या आपने वॉट्सऐप के चैनल फीचर के बारे में सुना है? वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर फीचर्स की भरमार है. डेवलपर्स इस पर नए-नए फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए जोड़ते रहते हैं.
WhatsApp Channel फीचर को कंपनी ने कुछ रीजन में ही अभी रोलआउट किया है. ये इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद बेस्ट फीचर्स में से एक है. ये फीचर आपको एक कम्युनिटी या ग्रुप से जुड़ने में मदद करता है.
बल्कि इसे आप कम्युनिटी और ग्रुप के बीच का फीचर भी कह सकते हैं. अगर किसी ग्रुप के पास एक वॉट्सऐप चैनल है, तो उसे किसी भी दूसरे सोशल मीडिया पर जुड़ने की कोई जरूरत नहीं है.
WhatsApp Channel एक प्राइवेट मैसेजिंग फीचर है, जो सिर्फ Admin को बहुत से लोगों को मैसेज भेजने की परमिशन देता है. बतौर चैनल फॉलोअर आपको उस चैनल से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलती रहेंगी.
वॉट्सऐप चैनल पर एक यूजर दूसरे यूजर के नंबर और प्रोफाइल फोटो को नहीं देख सकते हैं. इसलिए आपको किसी चैनल को फॉलो करते हुए अपनी प्राइवेसी की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
हां, ग्रुप एडमिन आपके नंबर और डीपी को देख सकता है, लेकिन ये भी आपकी प्राइवेसी सेटिंग पर निर्भर करता है. ये फीचर इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद चैनल की तरह ही है.
ये एक तरह का ब्रॉडकास्ट ग्रुप है, जिसमें एक जैसी पसंद वाले लोग उस चैनल (यानी उस ब्रॉडकास्ट ग्रुप) को फॉलो करते हैं. इस फीचर को अभी सभी रीजन में रोलआउट नहीं किया गया है.
फिलहाल ये फीचर सिंगापुर, कोलंबिया, यूक्रेन, चिली, मलेशिया, इजिप्ट, पेरू, केनिया और मोरक्को में उपलब्ध है. दूसरे रीजन में ये फीचर कब तक आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
अगर आप इन रीजन में रहते हैं, तो वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर आपको चैनल का फीचर मिल जाएगा. आप चाहें, तो इन चैनल्स को सर्च भी कर सकते हैं.