क्या है VPN और कैसे करता है काम? जिसकी मदद से खुलती हैं Block वेबसाइट्स 

क्या है VPN और कैसे करता है काम? जिसकी मदद से खुलती हैं Block वेबसाइट्स 

By: Aajtak.in

क्या आप VPN के बारे में जानते हैं? इसकी मदद से आप ब्लॉक वेबसाइट्स को आसानी से यूज कर सकते हैं. हालांकि, भारत में VPN को लेकर पिछले साल सरकार ने कुछ कदम उठाए थे. 

क्या है VPN? 

सरकार ने कंपनियों से यूजर्स का डेटा कलेक्ट करने के लिए कहा था, जिसके बाद कई VPN सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपनी सर्विस बंद करने का ऐलान किया था. 

भारत में एक्टिव है VPN

अभी भी बहुत सी VPN सर्विसेस भारत में उपलब्ध हैं, जिनमें से एक Nord VPN है. अब सवाल है कि इसे यूज कैसे करते हैं, तो आपको VPN की सर्विस खरीदनी पड़ेगी.

कैसे काम करेगा VPN? 

सर्विस खरीदने के बाद आपको अपने फोन में VPN सेटिंग में बदलाव करना होगा. सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और फिर Network & internet पर क्लिक करना होगा.

कैसे सेट होगा VPN? 

यहां पर आपको VPN का ऑप्शन मिल जाएगा. कुछ फोन्स में ये ऑप्शन Network & internet में ना होकर मोर सेटिंग में होता है. आप सेटिंग में सीधे VPN भी सर्च कर सकते हैं.

ये भी है तरीका

यहां पर आपको VPN ऐड करना होगा और फिर उसे सेव करना होगा. इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपना VPN नेटवर्क सेट कर सकते हैं. 

ऐड करना होगा VPN

ध्यान दें कि इंटरनेट पर तमाम फ्री VPN सर्विसेस की वेबसाइट्स मिलेंगी, लेकिन इन्हें यूज करना किसी खतरे से कम नहीं है. क्योंकि ये कभी भी आपका डेटा चोरी कर सकते हैं. 

फ्री VPN एक रिस्क है 

VPN का इस्तेमाल इंटरनेट और आपके डिवाइस के बीच एक सेफ कनेक्शन इस्टैबलिश करने के लिए किया जाता है. हालांकि, कई लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं, जिसकी वजह से बहुत से जगहों पर इसे बैन किया गया है.

VPN पर क्यों है बवाल?

इसकी मदद से आप इंटरनेट यूज करते हैं, तो ये आपके IP ऐड्रेस को बदल देता है. जिससे आपकी ओरिजनल डिटेल्स दूसरों के लिए इनविजिबल हो जाती है. 

बदल जाता है IP ऐड्रेस