विराट कोहली के हाथ पर बंधा ये खास बैंड क्या करता है? क्यों हैं एथलीट्स दीवाने  

18 Nov 2023

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली के हाथ पर बंधा बैंड काफी ज्यादा चर्चा में है. खासकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल के बाद से तो हर तरफ इसकी बात हो रही है. 

चर्चा में है ये हरा बैंड 

ये WHOOP का फिटनेस बैंड है और इसे सिर्फ विराट कोहली ही नहीं सिराज, श्रेयस और सूर्य कुमार यादव भी पहनते हैं. सवाल आता है कि बैंड में ऐसा क्या खास है कि तमाम एथलीट्स इसके दीवाने हैं. 

कई क्रिकेटर्स पहनते हैं 

WHOOP एक परफॉर्मेंस ट्रैकिंग बैंड है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं है. ये इंडस्ट्री में सबसे एकुरेट रिजल्ट देने वाले डिवाइसेस में से एक है, जो इसे दूसरे वियरेबल से अलग बनाता है. 

एकुरेट रिजल्ट्स देता है 

ये पूरे दिन यूजर को ट्रैक करता है और बताता है कि अगले दिन के लिए वो कितने तैयार हैं. इसमें आपको रिकवरी स्कोर मिला है. साथ ही ये यूजर्स को बेहतर रिजल्ट के लिए सजेशन भी देता है. 

क्या है खास? 

इसके रिजल्ट के लिए यूजर्स को फोन पर इसके ऐप को एक्सेस करना होता है. हाल में ही कंपनी ने इसमें ChatGPT का इंटीग्रेशन किया है, जो फिटनेस से जुड़े सवालों का तुरंत जवाब देता है. 

ChatGPT का सपोर्ट मिलता है

इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपको इसे उतारना नहीं पड़ता है. बल्कि ये आपको एक पावर पैक इसके ऊपर रखना होता है और ये चार्ज हो जाता है. जैसे MagSafe चार्जर काम करते हैं. 

आसानी से होता है चार्ज

चूंकि इसमें कोई डिस्प्ले नहीं होता है, तो बार-बार नोटिफिकेशन नहीं आते हैं और एथलीट्स का ध्यान नहीं भटकता है. कंपनी लगातार अपने फीचर्स को बेहतर कर रही है.

डिस्प्ले नहीं मिलता है 

आपको इसे मेंबरशिप प्लान के साथ खरीदना होगा. इसकी 12 महीने की मेंबरशिप 264 यूरो की है, जबकि 24 महीनों की मेंबरशिप के लिए आपको 444 यूरो खर्च करने होंगे. 

कितनी है कीमत? 

बता दें कि डिवाइस भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी आपको डिवाइस नहीं बेचती है, बल्कि यूजर्स को अपनी सर्विस बेचती है और बैंड फ्री देती है. 

भारत में नहीं मिलता है