29 Aug 2024
Instagram पर आजकल एक अनोखा ट्रेंड सामने आया है. यहां यूजर्स खुद को ही Roast कर रहे हैं, जिसमें आलोचना की जाती है. इसके लिए वे AI यूज कर रहे हैं.
यहां यूजर्स AI Chatbot ChatGPT का इस्तेमाल करके खुद की बेइज्जती करा रहे हैं, यह आपके इंस्टाग्राम फीड बेस्ड होती है.
Insta यूजर्स इस तरह से खुद को रोस्ट कर रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
इसके लिए यूजर्स को ChatGPT App या वेब वर्जन को Instagram इंस्टाग्राम प्रोफाइल का एक्सेस देना होगा. इसके लिए यूजर्स अलग-अलग पोस्ट और Insta प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट्स भी दे सकते हैं.
इसके लिए आप किसी फोटो पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स ChatGPT में अपलोड करके Roast My Captions का प्रोम्प्ट दे सकते हैं.
इसके बाद AI की तरफ से एक पैराग्राफ जनरेट करके दिया जाएगा. इसे आप चाहें तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं.
ChatGPT App एंड्रॉयड पर मौजूद है. इसे इंस्टॉल करके फोन से ही स्क्रीनशॉट्स लेकर उसे ChatGPT App में अपलोड कर सकते हैं.
इसके बाद प्रोम्प्ट यानी कमांड देकर खुद को रोस्ट कराते हुए एक पैराग्राफ लिखवा सकते हैं. इसके बाद उसका स्क्रीनशॉट्स या फिर उसे कॉपी करके शेयर कर सकते हैं.
इसे आप अपने Instagram के अलावा अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है और इस ट्रेंड का पार्ट बन सकते हैं.