Flipkart और Amazon की सेल भले ही खत्म हो गई हैं, लेकिन अभी भी कुछ खास ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसी ही डील Vivo T2 Pro 5G पर मिल रही है.
Vivo T2 Pro 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. इसमें कई 64MP रियर कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले, फास्ट चार्जर और ऑरा लाइट मिलती है. आइए इस पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं.
Vivo T2 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, इस पर 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है. यह डिस्काउंट चुनिंदा बैंक पर मिल रहा है.
Vivo T2 Pro में 6.78 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा.
वीवो के इस हैडंसेट में Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) का यूज किया है. इसके साथ Mali-G610 MC4 GPU दिया है. इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB की स्टोरेज मिलेगी.
Vivo T2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP का है. सेकेंडरी कैमरा कैमरा 2 MP का है. 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Vivo के इस हैंडसेट के साथ Ring लाइट का इस्तेमाल किया है. यह कम रोशनी में भी नेचुअल कलर के साथ फोटो क्लिक करने में मदद करती है.
Vivo T2 Pro में 4600 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 66W का वायर चार्जर मिलेगा. यह 22 मिनट में 1-50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
Vivo T2 Pro में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का यूज़ किया है. यह फोन Android 13 और Funtouch 13 ओएस पर काम करता है.