08 Jun 2024
गर्मी से राहत के लिए बड़ी संख्या में लोग अब AC का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, एक AC को किस टेम्परेचर पर इस्तेमाल करना चाहिए? कई लोगों का ये सवाल रहता है.
AC यूज करते हुए आपको कमरे को ठंडा रखने और कम से कम बिजली खर्च करने के बीच बैलेंस बनाना चाहिए. इससे आपको बेहतर कूलिंग कम खर्च पर मिलेगी.
किस टेम्परेचर पर आपको AC यूज करना चाहिए इसका जवाब बहुत सरल नहीं है. ये पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है.
हालांकि, सरकार की एडवाइजरी में 24 डिग्री सेल्सियल को डिफॉल्ट टेम्परेचर रखने की बात कही गई थी. सरकार ने ये निर्देश BEE के साथ मिलकर जारी किया था.
निर्देश के तहत AC का डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस होगा. जो अब देखने को भी मिलता है. ऐसे में अगर आप इस टेम्परेचर पर AC यूज करेंगे, तो बेहतर होगा.
इस पर आपको बहुत ज्यादा ठंड भी नहीं लगेगी, ना ही बहुत ज्यादा बिजली खर्च होगी. हालांकि, बहुत से लोगों को लगता है कि लो टेम्परेचर पर कमरा जल्दी ठंडा होगा.
अगर आप टेम्परेचर बहुत लो रखते हैं, तो AC को काफी ज्यादा काम करना होता है. इससे बिजली खर्च भी बढ़ता है.
आप 24 या 25 डिग्री पर AC चलाकर पूरी रात सो सकते हैं. इससे बिजली कम खर्च होगी और आपको अच्छी कूलिंग भी मिलेगी.
ध्यान रहे कि AC यूज करते वक्त आपके कमरे की खिड़की या दरवाजे खुले ना रहें. क्योंकि इस स्थिति में AC को लगातार कूलिंग करते रहना होगा.