Bigg Boss 19 में होगी Habubu AI की एंट्री, ऐसा क्या है इसमें खास

02 July 2025

Credit: AI Image

Bigg Boss 19 में इस बार कुछ बेहद खास होने वाला है. ये शो इस साल अगस्त में शुरू हो सकता है, जिसमें हमें एक AI देखने को मिलेगा.

खास होगा बिग बॉस 

ये AI कोई डिवाइस नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो Bigg Boss 19 में Habubu AI रोबोट डॉल हिस्सा ले सकती है. 

AI लेगा हिस्सा 

बिग बॉस के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब शो का हिस्सा एक नॉन-ह्यूमन होगा. शो के इस कदम को लेकर दुनिया भर में क्यूरोसिटी है.

पहली बार होगा ऐसा 

Credit: PTI

Habubu कोई एवरेज रोबोट नहीं है. ये एक डिजाइन इंटरैक्टिव AI डॉल है. ये AI डॉल कन्वर्सेशनल इंटेलिजेंस, इमोशनल रिकॉग्निशन और बेसिक डोमेस्टिक फंक्शन के साथ आती है. 

खास है ये रोबोट 

Credit: PTI

IFCM की मानें, तो इस रोबोट को UAE बेस्ड कंपनी ने तैयार किया है. ये डॉल 7 भाषाओं में बातचीत कर सकती है, जिसमें से एक हिंदी है. 

7 भाषाओं में करेगी बात 

Credit: PTI

Habubu ना सिर्फ बात कर सकती है बल्कि ये आंखों से भी एक्सप्रेस कर सकता है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. 

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Credit: India Today

इसे अरब वर्ल्ड और मेनस्ट्रीम साउथ एशिया एंटरटेनमेंट के बीच ब्रीज के तौर पर देखा जा रहा है. ध्यान रहे कि IFCM ने ही Abdu Rozik को बिग बॉस में भेजा था.

लगेगा AI का तड़का 

Credit: India Today

चर्चा है कि इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. हालांकि, सीजन 19 में हमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. 

सलमान करेंगे होस्ट 

Credit: India Today

रिपोर्ट्स की मानें, तो Habubu को शो के लिए स्पेशली प्रोग्राम किया जाएगा. इस सीजन में 17 कंटेस्टेंट होंगे, जिसमें 16 इंसान और एक AI होगा.

17 कंटेस्टेंट होंगे 

Credit: AFP