ना PIN ना अमाउंट, सिर्फ छूते ही होती है पेमेंट, क्या है ये खास फीचर?

08 Mar 2024

आपने कई बार Tap to Pay फीचर के बारे में सुना होगा. इस फीचर की मदद से आप सिर्फ अपने कार्ड को POS (पॉइंट ऑफ सेल) पर टैप करके पेमेंट कर सकते हैं. 

बेहद खास है ये फीचर

इससे पेमेंट के लिए आपको पिन डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. तमाम बैंक्स इस तरह की कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड सर्विस ऑफर करते हैं. 

नहीं पड़ेगी PIN की जरूरत 

अब सवाल आता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है. इसका मकसद पेमेंट सर्विस को आसान और तेज बनाना है. एक निश्चित अमाउंट तक पेमेंट करने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. 

क्या है इसका फायदा? 

हाल में ऐसा ही एक फीचर UPI को लेकर जारी किया गया है. जिसमें आपको 200 रुपये से कम की पेमेंट के लिए PIN एंटर नहीं करना होता है. 

UPI पर भी है ऐसा फीचर 

इस तरह से आप टैप टू पे फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी कॉन्टैक्टलेस पॉइंट ऑफ सेल पर अपना कार्ड टैप या वेव करके पेमेंट कर सकते हैं. 

कैसे करता है काम? 

हालांकि, इस तरह के पेमेंट के लिए कुछ शर्तें हैं. सबसे पहले तो आपको इस फीचर को इनेबल करना होगा. आप बैंकिंग ऐप में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं. 

कुछ बातों का रखना होगा ध्यान

दूसरा सिर्फ 5000 रुपये तक की पेमेंट के लिए ही पिन की जरूरत नहीं होती है. इससे ज्यादा की पेमेंट के लिए आपको PIN एंटर करना होगा. 

इतनी ही कर सकते हैं पेमेंट

RBI ने दिसंबर 2020 में जारी एक सर्कुलर में इस फीचर के महत्व को बताया था. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि COVID-19 के दौर में हमें कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन का फायदा दिखा है. 

RBI ने बताया था फायदा 

इस तरह के पेमेंट के लिए 5000 रुपये की लिमिट है. तमाम बैंक्स बिना PIN के 5000 रुपये तक की पेमेंट का ऑप्शन देते हैं. कुछ बैंक एक दिन में ऐसी सिर्फ 5 पेमेंट ही अलाउ करते हैं.

ये है लिमिट