07 Jun 2024
आपने कई ऐसे मामले सुने या देखे होंगे, जब LPG गैस सिलेंडर की वजह से आग लगती है और भीषण हादसा होता है.
Credit: Indane
हालांकि, मार्केट में अब इसका सॉल्यूशन आ चुका है. हम बात कर रहे हैं Composite Gas Cylinder की, जो एक्सप्लोजन प्रूफ होता है.
Credit: Indane
इस तरह के सिलेंडर तीन लेयर से बने होते हैं. इनमें हाई डेंसिटी Polyethylene (HDPE) की इनर लेयर, पॉलिमर रैप्ड फाइबर ग्लास और HDPE आउटर जैकेट होती है.
Credit: Indane
ये सिलेंडर वजन में काफी हल्के होते हैं. इनमें पारदर्शी बॉडी दी गई होती, जिससे आपको पता चलता है कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है.
Credit: Indane
इनमें जंग भी नहीं लगती है, जिसकी वजह से सिलेंडर की उम्र सामान्य के मुकाबले ज्यादा होती है. ये 5Kg और 10Kg के ऑप्शन में आते हैं.
Credit: Indane
मार्केट में आपको Indane के कंपोजिट सिलेंडर मिल जाएंगे. फिलहाल इन पर कंज्यूमर्स को कोई सब्सिडी नहीं मिलती है.
Credit: Indane
इनके 10Kg वाले वेरिएंट के लिए 3000 रुपये और 5Kg वेरिएंट के लिए 2200 रुपये का डिपॉजिट जमा करना होता है.
Credit: Indane
आप अपने मौजूदा Indane सिलेंडर को भी सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर स्मार्ट सिलेंडर से बदल सकते हैं. इसकी होम डिलीवरी भी होती है.
Credit: Indane
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि ये एक्सप्लोजन फ्री होते हैं. यानी इन्हें यूज करने पर सिलेंडर फटने का रिस्क कम रहेगा.
Credit: Indane