Smart Cylinder में दिखेगी कितनी बची है गैस, नहीं होगा ब्लास्ट का डर

07 Jun 2024

आपने कई ऐसे मामले सुने या देखे होंगे, जब LPG गैस सिलेंडर की वजह से आग लगती है और भीषण हादसा होता है. 

कई बार होते हैं हादसे 

Credit: Indane

हालांकि, मार्केट में अब इसका सॉल्यूशन आ चुका है. हम बात कर रहे हैं Composite Gas Cylinder की, जो एक्सप्लोजन प्रूफ होता है. 

मार्केट में आ गया है सॉल्यूशन 

Credit: Indane

इस तरह के सिलेंडर तीन लेयर से बने होते हैं. इनमें हाई डेंसिटी Polyethylene (HDPE) की इनर लेयर, पॉलिमर रैप्ड फाइबर ग्लास और HDPE आउटर जैकेट होती है. 

तीन लेयर होती है 

Credit: Indane

ये सिलेंडर वजन में काफी हल्के होते हैं. इनमें पारदर्शी बॉडी दी गई होती, जिससे आपको पता चलता है कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. 

कम होता है वजन 

Credit: Indane

इनमें जंग भी नहीं लगती है, जिसकी वजह से सिलेंडर की उम्र सामान्य के मुकाबले ज्यादा होती है. ये 5Kg और 10Kg के ऑप्शन में आते हैं. 

दो ऑप्शन में आते हैं 

Credit: Indane

मार्केट में आपको Indane के कंपोजिट सिलेंडर मिल जाएंगे. फिलहाल इन पर कंज्यूमर्स को कोई सब्सिडी नहीं मिलती है.

नहीं मिलती कोई सब्सिडी 

Credit: Indane

इनके 10Kg वाले वेरिएंट के लिए 3000 रुपये और 5Kg वेरिएंट के लिए 2200 रुपये का डिपॉजिट जमा करना होता है. 

कितना डिपॉजिट देना होता है? 

Credit: Indane

आप अपने मौजूदा Indane सिलेंडर को भी सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर स्मार्ट सिलेंडर से बदल सकते हैं. इसकी होम डिलीवरी भी होती है. 

पुराने सिलेंडर से बदल सकते हैं

Credit: Indane

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि ये एक्सप्लोजन फ्री होते हैं. यानी इन्हें यूज करने पर सिलेंडर फटने का रिस्क कम रहेगा.

नहीं होगा फटने का डर 

Credit: Indane