9 Nov 2024
अच्छा स्मार्टफोन भला कौन नहीं खरीदना चाहता है. एक मोबाइल खरीदने के लिए कई लोग रिव्यू और दूसरे लोगों की सलाह तक लेते हैं.
आज आपको एक ग्लोबल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, इसकी कीमत बताएंगे.
Counterpoint Research ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि 2024 के तीसरे क्वार्टर में iPhone 15 पूरी दुनिया में टॉप सेलिंग हैंडसेट रहा है.
iPhone 15 पहला ऐसा हैंडसेट है, जिससे Apple ने Type-C USB चार्जिंग पोर्ट दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP मिलती है.
Apple iPhone 15 की कीमत ऑफिशियल Apple Store स्टोर पर 69,900 रुपये है. Flipkart समेत कई अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये हैंडसेट कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Flipkart वेबसाइट पर एक सेल जारी हैं, जहां iPhone 15 (128GB) को 58,999 रुपये में लिस्टेड किया है. ऐसे में यूजर्स को ऑफिशियल वेबसाइट की तुलना में करीब 11 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 15 में 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 2556x1179 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. इसमें Dynamic Island भी है.
iPhone 15 में A16 Bionic chip का इस्तेमाल किया है. इसमें 6‑core CPU, 5‑core GPU और 16‑core Neural Engine का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है.