14 July 2024
Credit: AI image
देश के कई इलाकों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान दिल्ली-NCR समेत बहुत से इलाके हैं, जहां लोगों को उमस का सामना करना पड़ता है.
Credit: AI image
ऐसे में उमस से राहत पाने का एक कारगर उपाय AC है. आज हम आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI image
यहां Portable AC के बारे में बताने जा रहे हैं. इस तरह की AC को घर के किसी भी कोने में कूलर की तरह रखा जा सकता है.
Credit: AI image
Portable AC, आम AC की तरह काम करती हैं. इसे लगाने के लिए घर के किसी भी तोड़फोड़ या फिर खिड़की आदि हटाने की जरूरत नहीं होती है.
Credit: AI image
Portable AC, Split और विंडोज AC की तरह घर कूलिंग करती है. इसे बेड या सोफे आदि के पास आसानी से रख सकते हैं.
Credit: AI image
Portable AC के कई ऑप्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीदे जा सकते हैं. इसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
Credit: AI image
Portable AC को जब हमने सर्च किया, तो हमें Amazon India पर पोर्टेबल AC का ऑप्शन नजर आया. Blue Star 1 Ton Portable AC को 34,850 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Credit: AI image
Portable AC एक पोर्टेबल कूलर की तरह होता है. इसमें व्हील दिए जाते हैं. इसे घर के किसी भी हिस्से में खिसकाया जाता है.
Credit: AI image
AC का कूलिंग सिस्टम गर्म भी हवा भी जनरेट करता है. Portable AC में गर्म हवाने निकालने के लिए एक एग्जॉस्ट पाइप लगा होता है, जिसे घर से बाहर की तरफ ले जाना होता है.
Credit: AI image