क्या होती है Phone Tapping? आप तो नहीं हो रहे शिकार, ऐसे करें पता

05 Nov 2023

फोन टैपिंग को Wiretapping या Telephone Tapping के नाम से भी जाना जाता है. इसका सीधा मतलब किसी की टेलीफोन और इंटरनेट बेस्ड कन्वर्सेशन को ट्रैक करना होता है. 

 Phone Tapping क्या है?

इसके लिए थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये कॉल रिकॉर्डिंग से अलग होती है. हालांकि, इस प्रक्रिया का हिस्सा कॉल रिकॉर्डिंग भी है. 

कॉल रिकॉर्डिंग से है अलग

कानूनी तरीके से लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां कोर्ट के ऑर्डर के बाद किसी की फोन टैपिंग कर सकती हैं. या फिर उनके पास कोई ठोस वजह होनी चाहिए. 

क्या ऐसा कर सही है? 

हालांकि, कई ऐसे मौके भी देखे गए हैं, जब गैर-कानूनी ढंग से किसी के फोन को टैप किया गया है. इस तरह की हरकत को अपराध माना जाता है. 

ऐसा करना अपराध है

फोन टैपिंग से जुड़े कई ऐसे साइन हैं, जो आपको इसके बारे में सूचित करते हैं. मसलन फोन पर बात करते हुए लगातार पॉपिंग या फिर किसी दूसरे तरह की आवाज आना. 

सुनाई देती हैं कुछ आवाजें

एक निश्चित वक्त के बाद फोन पर बीप या फिर रिमाइंड जैसे नोटिफिकेशन की आवाज आना. आपको ऐसा लगेगा कि कोई बार-बार क्लिक कर रहा है. 

नोटिफिकेशन की आवाज आती है

इसके अलावा आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है. आपको असामान्य टेक्स्ट मैसेज आ सकते हैं या कॉल फॉर्वर्डिंग जैसी चीजें देखने को मिलती हैं. 

ये भी हैं साइन 

Call Forwarding को चेक करने के लिए आप *#67# कोड को डायल कर सकते हैं. इस कोड को डायल करते ही आपको पता चल जाएगा कि कॉल फॉर्वर्ड हुई है या नहीं.

कॉल फॉर्वर्ड तो नहीं हुई?

अगर आपको लगता है कि आपका फोन टैप किया जा रहा है, तो कुछ बातों का ध्यान रहना चाहिए. मसलन आपको अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर देना चाहिए. 

क्या कर सकते हैं आप?