गूगल अपने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. ऐसा ही एक फीचर है Passkey, जिसकी मदद से आपके लिए लॉगइन करना आसान हो जाता है.
वैसे ये ना सिर्फ आपके लॉगइन को आसान बनाता है, बल्कि आपके लॉगइन को सिक्योर भी रखता है. आप बहुत ही आसानी से इसे यूज कर सकते हैं.
एक Passkey क्रिएट करने के बाद आपको किसी वेबसाइट या ऐप में लॉगइन करने के बाद पासवर्ड और यूजरनेम एंटर करनी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पासकी क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको उस ऐप्लिकेशन में सामान्य तरीके से Sign-in करना होगा. इसके बाद आपको क्रिएट पासकी के बटन पर क्लिक करना होगा.
आपको पासकी में स्टोर इंफॉर्मेशन को चेक करना होगा. इसके बाद आपको पासकी क्रिएट करने के लिए डिवाइस स्क्रीन अनलॉक को यूज करना होगा.
अब इस पासकी को यूज करने के लिए आपको उस ऐप्लिकेशन को दोबारा लॉगइन करना होगा. जहां आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होता है. आप वहां सीधे पासकी यूज करके लॉगइन कर सकेंगे.
ये फीचर आपको Android 9 और उससे ऊपर के डिवाइसेस पर मिलता है. क्रोम पर जनरेट की हुई पासकी Google Password Manager में स्टोर होती हैं.
ये पासकी उन सभी डिवाइसेस पर उपलब्ध होंगी, जहां आपका ये अकाउंट साइन-इन होगा और गूगल पासवर्ड मैनेजर उपलब्ध होगा.
आप इसका इस्तेमाल Windows और MacOS पर भी कर सकते हैं. विंडोज में क्रोम Windows Hello पर पासकी स्टोर करता है. वहीं MacOS में क्रोम इन्हें लोकल प्रोफाइल पर स्टोर करता है.