ना तोड़फोड़, ना टेबल की जरूरत, घर की किसी भी दीवार को बनाएं Smart TV

17 Aug 2025

Photo: AI Generated

Smart TV के लिए घर मे टेबल की जरूरत होती है या फिर दीवार पर ड्रिलिंग आदि कराकर स्टैंड को लगाना पड़ता है.

TV के लिए चाहिए जगह 

Photo: AI Generated

आज आपको मिनी प्रोजेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन प्रोजेक्टर की मदद से आप घर की किसी भी दीवार को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं. 

दीवार को बनाएं टीवी 

Photo: AI Generated

दरअसल, ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में ढेरों मिनी प्रोजेक्टर के ऑप्शन हैं. हालांकि बैंक आदि की मदद से डिस्काउंट पा सकते हैं. 

बाजार में ढेरों मिनी प्रोजेक्टर

Photo: AI Generated

बाजार में 5999 रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में मिनी प्रोजेक्टर को खरीद सकते हैं. 

ये है शुरुआती कीमत 

Photo: AI Generated

बेस्ट Mini Projector को चुनने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए 5 जरूरी बातों का ध्यान रखें. 

कैसे चुनें बेस्ट मिनी प्रोजेक्टर?

Photo: AI Generated

मिनी प्रोजेक्टर को खरीदने के दौरान हमेशा Brightness (Lumens) का ध्यान रखें. डार्क रूम के लिए 200–500 ANSI lumens और ब्राराइटरूम के लिए 800+ ANSI Lumens चाहिए. 

Brightness (Lumens) देखें 

Photo: AI Generated

मिनी प्रोजेक्टर खरीदते समय उसके रेजोल्युशन का भी ध्यान रखना चाहिए. हम सलाह देते हैं कि 1080p रेजोल्युशन होना चाहिए. 

मिलेगा इतना रेजोल्यूशन

Photo: AI Generated

मिनी प्रोजेक्टर खरीदते समय, उसके साइज का ध्यान रखें. पोर्टबल होने की वजह से उसे आप कहीं भी ले जा सकेंगे.

साइज पर फोकस करें 

Photo: AI Generated

मिनी प्रोजेक्टर आमतौर पर फोन या लैपटॉप की कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. कुछ कंपनियां Android OS का भी सपोर्ट देती हैं. 

OS का रखें ध्यान 

Photo: AI Generated

मिनी प्रोजेक्टर खरीदते समय उसके पोर्ट्स और कनेक्टिविटी का ध्यान रखें. साथ ही WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को जरूर चेक कर लें. 

कनेक्टिविटी पर दें ध्यान 

Photo: AI Generated