iPhone में क्या होता है 'i', Steve Jobs ने बताया था मतलब

03 Feb 2025

iPhone, iPad, iOS समेत कई ऐपल प्रोडक्ट्स में I का इस्तेमाल होता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है कि I का मतलब क्या होता है.

क्या होता है i का मतलब? 

दुनिया भर में लोग इन डिवाइसेस के दीवाने हैं, लेकिन इसके रहस्यों के बारे में कम लोगों को पता होता है. ऐसा ही कुछ I से जुड़ा हुआ है. 

दुनिया भर में होते हैं यूज 

कुछ लोगों का माना है कि iPhone में I का मतलब Internet होता है. वहीं कुछ लोगों को लगता है कि इसका मतलब इनोवेशन है.

अलग-अलग अंदाजा लगाते हैं 

मगर हकीकत कुछ और है. Apple प्रोडक्ट्स में यूज होने वाले I का कोई एक मतलब नहीं है. इसके पांच अलग-अलग कॉन्सेप्ट हैं, जो ऐपल की फिलॉसफी और विजन को दिखाते हैं.

कई मतलब हैं इसके 

इसका मतलब समझने के लिए हमें वक्त में थोड़ा पीछे चलना होगा. पहली बार किसी ऐपल प्रोडक्ट में I का इस्तेमाल साल 1998 में हुआ था. 

1998 में हुई थी शुरुआत 

उस वक्त कंपनी ने iMac को लॉन्च किया था. इस लॉन्च के वक्त ही ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने iMac में I के बारे में बताया था. 

स्टीव जॉब्स ने बताया था 

जॉब ने बताया था कि 'I' का मतलब Internet, Individual, Instruct, Inform और Inspire है, जो ऐपल की फिलॉसफी को दिखाते हैं. 

5 अर्थ बताए थे 

इन सभी टर्म्स के जरिए ऐपल दिखाता है कि उनके प्रोडक्ट्स लोगों से कैसे कनेक्ट होते हैं. स्टीव जॉब्स ने I को खुद यानी डिवाइस यूजर से भी जोड़ा था. 

एक और मतलब बताया था 

1998 से शुरू हुआ ऐपल में I का सफर आज तक जारी है. हालांकि, कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए अब i का इस्तेमाल बंद कर दिया है. 

कई प्रोडक्ट्स में होता है यूज