Keylogger: एक छोटा ऐप आपकी जिंदगी तबाह कर सकता है, ढूंढना है नामुमकिन

30 Aug 2024

Keylogger एक सॉफ्टवेयर होता है जो आपके स्मार्टफोन पर किए गए हर कीबोर्ड इनपुट को रिकॉर्ड करता है. पासवर्ड से मैसेज तक आप जो टाइप करते हैं, ये सब कुछ रिकॉर्ड करता है. 

क्या होता है कीलॉगर? 

कीलॉगर बिना आपकी जानकारी के ही आपके फोन में इंस्टॉल हो सकता है. जब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो उसके साथ ये भी डालनलोड सकता है.

नहीं मिलती है इसकी जानकारी

कीलॉगर बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और पर्सनल मैसेज को रिकॉर्ड कर सकता है. इसका मतलब है कि अगर ये जानकारी गलत हाथों में जाती है, तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.

पर्सनल डेटा चोरी

कीलॉगर का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल्स आपके स्मार्टफोन पर हमला करने के लिए कर सकते हैं. वे आपके डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं.

साइबर अटैक

कीलॉगर आपकी बातचीत, चैट्स और दूसरी पर्सनल जानकारी को मॉनिटर कर सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है.

प्राइवेसी पर खतरा

किसी भी अनजान या संदिग्ध ऐप्स को इंस्टॉल ना करें. केवल ऑथराइज्ड सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें, जैसे कि Google Play Store या Apple App Store.

संदिग्ध ऐप्स से बचें

अपने स्मार्टफोन में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें जो कीलॉगर जैसे मालवेयर को डिटेक्ट और रिमूव कर सके.

एंटीवायरस का उपयोग करें

हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें और जहां संभव हो, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को इनेबल करें.

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड यूज करें

अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें. सॉफ़्टवेयर अपडेट्स में सिक्योरिटी सुधार होते हैं जो आपको कीलॉगर जैसे खतरों से बचा सकते हैं.

सिस्टम अपडेट्स का ध्यान रखें