30 Aug 2024
Jio Phone Call AI को कंपनी ने इंट्रोड्यूस कर दिया है. कंपनी ने Reliance ऐनुअल जनरल मीटिंग में दूसरे फीचर्स के साथ इसका ऐलान किया है.
इसकी मदद से आप किसी कॉल को रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब, समराइज और ट्रांसलेट कर पाएंगे. ये फीचर आपको कई प्रीमियम फोन्स में मिलता है.
आप इसे बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1800732673 पर कॉल करना होगा. ये AI ऑटोमेटिक आपकी कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा.
यूजर्स कभी भी अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को रोक सकते हैं और वापस शुरू कर सकते हैं. ये फीचर रीयल टाइम में मिलेगा.
कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्राइब शुरू करने के लिए आपको #1, रोकने के लिए #2 और खत्म करने के लिए #3 का इस्तेमाल करना होगा.
ये AI तमाम कॉल्स को अलग-अलग भाषा में ट्रांसलेट और कॉल को समराइज भी कर सकेगा. कॉल रिकॉर्ड्स और दूसरी डिटेल्स Jio Cloud पर सेव होंगी.
इस साल की शुरुआत में Samsung ने Galaxy AI के साथ इस तरह के फीचर्स को लॉन्च किया था. ये फीचर सैमसंग के प्रीमियम फोन्स में ही मिलते हैं.
वहीं गूगल ने भी अपने Pixel स्मार्टफोन्स में इस फीचर को जोड़ा है. साथ ही ऐपल भी जल्द ही iOS 18 के साथ ऐसे फीचर्स को देगा.
कुल मिलाकर अब तक ये फीचर सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिल रहा था, जिसे Jio ने सभी के लिए एक्सेसेबल बना दिया है. दीवाली तक जियो क्लाउड वेलकम ऑफर भी लॉन्च होगा.