नहीं देख पाएगा कोई
अगर आपको इनविजिबल यानी अदृश्य होने की पावर मिल जाए, तो आप क्या करेंगे. आपको ये सवाल काल्पनिक लग सकता है, लेकिन अब ऐसा हो सकता है.
यानी अब आप चाहें तो खुद को इनविजिबल कर सकते हैं. 1987 में आई मूवी Mr. India में ऐसा ही कुछ दिखाया गया था, जिसमें अनिल कपूर एक घड़ी की मदद से इनविजिबल हो जाते हैं.
असल जिंदगी में आप घड़ी की मदद से तो नहीं, लेकिन एक शील्ड की मदद से ऐसा कर सकते हैं. यानी एक शील्ड आपको इनविजिबल कर सकती है.
Invisibility Shield कंपनी ने ऐसी एक शील्ड बनाई है, जो आपको इनविजिबल कर देगी. इस शील्ड को किकस्टार्टर पर लिस्ट किया गया है.
ये शील्ड हाई-रेज्योलूशन इनविजिबिलिटी फीचर के साथ आती है. ये शील्ड इतनी बड़ी हैं कि एक इंसान को पूरी तरह से इनके पीछे छिप सकता है.
ये शील्ड पोर्टेबल है और इसे यूज करने के लिए किसी पावर सोर्स की जरूर नहीं पड़ती है. इसकी थिकनेस 2.3-inch है और इनका वजन भी बहुत कम है.
कंपनी ने इसे दो साइज में बनाया है. जहां एक छोटे साइज की शील्ड 49 पाउंड (लगभग 5200 रुपये) में मिल रही है. वहीं फुल साइज की शील्ड 299 पाउंड (लगभग 31,600 रुपये) की है.
इस शील्ड में प्रिसीजन इंजिनियर्ड लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो लाइट्स को सब्जेक्ट से दूर रिफ्लेक्ट करते हैं. इसकी वजह से देखने वाले को शील्ड के पीछे का सब्जेक्ट नहीं दिखता है.
ये शील्ड यूनिफॉर्म बैकग्राउंड में ज्यादा बेहतर ढंग से काम करती है. कंपनी का कहना है कि इस शील्ड की कीमत कम से कम रखने की कोशिश की गई है.