5 Oct 2024
Credit: AI Image
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और कई लोगों ने गीजर से गर्म पानी करना शुरू कर दिया है. यहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि कितने गर्म पानी से नहाना चाहिए.
Credit: AI Image
कई लोगों के घर में गीजर लगा हुआ होता है, बहुत से लोग फुल टेंप्रेचर पर पानी गर्म करते हैं. क्या आप नहाने के पानी का सही टेंप्रेचर जानते हैं.
Credit: Ai Image
इंटरनेट पर मिली जानकारी और एक्सपर्ट के मुताबिक, वॉटर हीटर गीजर का तापमान 40-60 डिग्री सेल्सियम पर गर्म करना चाहिए.
Credit: Ai Image
ये तापमान आप अपने शहर या कस्बे में पड़ रही ठंड के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं. पानी गर्म के लिए टेंप्रेचर सेट करने का ऑप्शन गीजर के अंदर मिल जाएगा.
Credit: Ai Image
वॉटर हीटर गीजर में पानी को आइडियन टेंप्रेचर पर गर्म करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके घर की बिजली बर्बाद नहीं होगी. साथ ही आपको तेज गर्म पानी की वजह से नुकसान नहीं होंगे.
Credit: Ai Image
आदर्श टैंप्रेचर पर गर्म पानी से नहाने की वजह से यूजर्स की शरीर पर कोई नुकसान भी नहीं होता है.
Credit: Ai Image
तेज गर्म पानी को नहाने के लिए इस्तेमाल करने की वजह से कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. इसमें डैंड्रफ और हेयर फॉल आदि भी शामिल है.
Credit: Ai Image
गर्मियों की तुलना में शरीर कम ऑयल प्रॉड्यूस करता है. ऐसे में शरीर के कई हिस्से में खुजली हो सकती है. गर्म पानी की वजह से यह समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है
Credit: Ai Image
अब कई लेटेस्ट गीजर के अंदर के डिस्प्ले का फीचर मिल रहा है. इसमें यूजर्स वॉटर टैंक के अंदर पानी का टेंप्रेचर चेक कर सकते हैं.
Credit: Ai Image