हाथ से चार्ज हो जाएगा फोन, ना लगेगी बिजली और ना पावर बैंक की जरूरत 

20 Dec 2023

स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा है. दोस्तों या परिवार वालों से बात करनी हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट करनी हो, मोबाइल सभी काम कर देता है.  

काफी जरूरी है स्मार्टफोन

अगर स्मार्टफोन स्विच ऑफ हो जाता है, तो कई बार  बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए बहुत से लोग चार्जर या फिर पावर बैंक लेकर घूमते हैं. 

फोन बंद होने पर प्रोब्लम

आज हम आपको एक अनोखे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप अपने मोबाइल को कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए बिजली सॉकेट की जरूरत नहीं होगी. 

बिजली ना होने पर भी होगा चार्ज 

दरअसल, आपको एक Hand Crank चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं. यह USB चार्जर पाइंट के साथ आता है, इसकी मदद से किसी भी हैंडसेट को चार्ज किया जा सकता है.

ये है खास डिवाइस 

Hand Crank चार्जर, एक रोटेटिंग स्टिक के साथ आता है, जिसे घुमाने पर इलेक्ट्रिसिटी जनरेट होती है, उससे मोबाइल की बैटरी चार्ज कर सकते हैं. 

क्या है Hand Crank चार्जर? 

Hand Crank चार्जर एक पोर्टेबल डिवाइस है. इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसे बस, ट्रेन और लंबे सफर में आसानी से यूज़ किया जा सकता है.

पोर्टेबल डिवाइस है ये चार्जर 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Hand Crank चार्जर के नाम के कई प्रोडक्ट मौजूद है, जो अलग-अलग फीचर्स और कनेक्टिंग पोर्ट के साथ आते हैं. 

कहां से खरीदें? 

जब हमने इसे ऑनलाइन सर्च किया तो कई ऑप्शन नजर आए. इसमें सबसे सस्ता Amazon पर 2,109 रुपये में लिस्टेड दिखा, जिसका नाम Hand Crank USB Phone Charger.

क्या है कीमत?

दरअसल, Hand Crank Charger एक यूजफुल प्रोडक्ट है और इसे इमरजेंसी आदि में यूज़ किया जाता है. Hand Crank Phone Charger नाम के कई प्रोडक्ट मौजूद हैं. फोटो वाले डिवाइस की कीमत 9,415 रुपये है. 

इमरजेंसी में यूजफुल