10 May 2024
आज के समय में इंसान के कई काम काफी आसान हो गए हैं. कपड़े धोने वाली मशीन आपने देखी और यूज की होगी, लेकिन क्या आप डिशवॉशर के बारे में जानते हैं.
Credit: pexels
आज आपको बर्तन धोने वाली मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन मशीन को Dishwashers कहते हैं. कई लोग इसके बारे में पहले से जानते भी हैं.बाजार में ढेरों ब्रांड मौजूद है.
Credit: pexels
Voltas Beko, Godrej Eon, Bosch, Whirpool, IFB और Samsung जैसे कई ब्रांड हैं, जो डिशवॉशर के सेगमेंट मौजूद हैं और अपने प्रोडक्ट सेल करते हैं.
Credit: pexels
डिशवॉशर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके अंदर यूजर्स को अपने गंदे बर्तन रखने होते हैं. इसके बाद ढक्कन बंद होने पर ये अपना काम शुरू कर देते हैं.
Credit: pexels
डिशवॉशर में सभी टाइप के बर्तन साफ हो जाते हैं. इसमें प्लेट, ग्लास, कप, चम्मच, पानी की बोतल आदि भी साफ हो जाते हैं.
Credit: pexels
डिशवॉशर को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या इसमें धुलने वाले बर्तन हाइजीन होते हैं? कई कंपनियां हाइजीन की गारंटी लेती हैं.
Credit: pexels
डिशवॉशर अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. इसमें 20 हजार, 30 हजार और 40-50 हजार रुपये की कैटेगरी भी मौजूद है. Voltas Beko की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये है.
Credit: pexels
डिशवॉशर में कई हाईटेक फीचर्स मिलते हैं. कई कंपनियां वाई-फाई आदि का भी सपोर्ट देते हैं. कई कंपनियां ऐप कनेक्टेड फीचर्स देती हैं, जो डिशवॉशर को कंट्रोल करने की सुविधा देती हैं.
Credit: pexels
वॉशिंग मशीन की तरह इसमें कैपिसिटी के आधार पर कई वेरिएंट हैं. ये डिशवॉशर 6 प्लेट, 8 प्लेट, 10 प्लेट, 14 प्लेट जैसे वेरिएंट आते हैं.
Credit: pexels