लॉन्च हुआ Digital Condom, क्या है ये और किस काम में होता है यूज

26 Oct 2024

सोशल मीडिया पर Digital Condom की चर्चा हो रही है. एक कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया है और इसे एक खास काम के लिए बनाया गया है. 

लॉन्च हुआ Digital Condom

कंपनी ने इसकी टैग लाइन 'As Easy As using a Real Condom' रखी है. इसे सेक्स के दौरान चुपके से होने वाली रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए तैयार किया गया है. 

खास काम में होता है यूज 

सोशल मीडिया पर लोक इस प्रोडक्ट की काफी चर्चा कर रहे हैं. इस प्रोडक्ट को जर्मन कंपनी Billy Boy ने Innocean Berlin के साथ मिलकर लॉन्च किया है. 

किस कंपनी ने किया है तैयार 

इस प्रोडक्ट का नाम CAMDOM है, जो एक ऐप है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या है प्रोडक्ट? 

ये फोन कैमरा और माइक्रोफोन को ब्लॉक करता है, जिससे कोई आपके प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा. इसे यूज करना बहुत आसान है.

क्या काम करता है? 

सबसे पहले आपको इस ऐप को लॉन्च करना होगा और दूसरे डिवाइसेस को इससे कनेक्ट करने देना होगा, जिसमें कुछ सेकेंड का वक्त लगता है. 

कैसे करता है काम? 

इसके बाद आपको वर्चुअल बटन को स्वाइप डाउन करना होगा, जिससे दोनों फोन्स के सभी कैमरे और माइक्रोफोन ब्लॉक हो जाएंगे. 

कैमरा और माइक होंगे ब्लॉक 

अगर दोनों में कोई भी डिवाइस बिना इजाजत के डिस्कनेक्ट होता है, तो एक अलार्म बज उठेगा. ये कई डिवाइसेस से कनेक्ट हो सकता है. 

बजने लगेगा अलार्म 

डिवाइसेस को अनब्लॉक करने के लिए आपको तीन सेकेंड तक अनब्लॉक बटन को दबाए रखना होगा. फिर डिवाइसेस एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.

कैसे होंगे अनब्लॉक?