क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम? एक गलती और जिंदगी भर पछतावा

14 Oct 2024

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए स्कैम सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया जाता है. इस दौरान उन्हें डराया और धमकाया जाता है.

आए दिन साइबर फ्रॉड के केस

Credit: AI Image

आज यहां आपको डिजिटल अरेस्ट स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां आपको डिटेल्स में बताते हैं कि साइबर स्कैमर्स इसमें कैसे फंसाते हैं. 

क्या है डिजिटल अरेस्ट?

Credit: AI Image

यहां वे विक्टिम को डराते और धमकाते हैं. वे कई बार सबकुछ जानते हुए गलती कर जाते हैं. इसके बाद विक्टिम का बैंक अकाउंट तक खाली हो जाता है.

विक्टिम को डराते और धमकाते हैं

Credit: AI Image

साइबर ठगी की शुरुआत एक अनजान कॉल से होती है. इसके बाद वे फेक पार्सल या फिर नंबर बंद होने की बात कहते हैं. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है. 

ऐसे होती है ठगी की शुरुआत

Credit: AI Image

इसके बाद स्कैमर्स पुलिस वाले या फिर CBI आदि का नाम इस्तेमाल करके कॉल करते हैं. कई बार वीडियो कॉल भी आती है.  

CBI बनकर कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद मामला लाखों करोड़ों रुपये की मनी लाउंड्रिंग और ड्रग्स तक पहुंच जाता है. इसके बाद वे मुंबई या किसी दूर शहर में आने को कहते हैं. 

लगाते हैं गंभीर आरोप 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम से कहा जाता है कि इसमें कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं. इसलिए हम आपको डिजिटली अरेस्ट कर रहे हैं. इसके बारे में आप किसी को नहीं बता सकती हैं. 

बनाते हैं ये बहाने 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम से कई घंटे तक पूंछताछ आदि चलती है. इसके बाद उसे वीडियो कॉल पर ही रहने को कहते हैं.

कई घंटों तक फेक पूंछताछ

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को डराया और धमकाया जाता है. इसके बाद बैंक डिटेल्स आदि मांगी जाती है. इसके बाद बड़ी चालाकी से बैंक अकाउंट में सेंधमारी करते हैं.

डराया और धमकाया जाता है

Credit: AI Image

एक बार रुपये ट्रांसफर करने के बाद वे कम्युनिकेशन को बंद कर देते हैं. इसके बाद आप कई कोशिश करेंगे, उसके बाद भी कॉन्टैक्ट नहीं कर पाएंगे.  

कॉन्टैक्ट करना मुश्किल  

Credit: AI Image

इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसी किसी भी कॉल या मैसेज के आने पर घबराएं नहीं. इस दौरान किसी के साथ बैंक डिटेल्स, वीडियो कॉल या लिंक आदि पर क्लिक ना करें. 

ऐसे करें बचाव

Credit: AI Image

ऐसे में मामले में आप तुरंत पुलिस की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप साइबर सेल या फिर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in/) पर रिपोर्ट कर सकते हैं. 

पुलिस से संपर्क करें 

Credit: AI Image