12 May 2024
गर्मियों की शुरुआत के साथ बिजली के बिल अमाउंट में बड़ा उछाल देखने को मिलता है. ये बिल AC की वजह से होता है
आज Convertible AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप Ton कैपिसिटी को एडजेस्ट कर सकते हैं.
दरअसल, Convertible AC के अंदर आपको कुछ मोड मिलते हैं. ये मोड Ton पर बेस्ड होते हैं. इससे कूलिंग कैपिसिटी और बिल दोनों कम होते हैं.
1.5 Ton के Convertible AC को 0.9 Ton पर चलाया जा सकता है. इससे बिजली का बिल कम आता है, हालांकि ये कूलिंग भी कम करता है.
Convertible AC उस समय ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है, जब गर्मी बहुत ज्यादा होती है और 1 Ton से कमरा ठंडा नहीं होता है, तो 1.5 Ton पर चला सकते हैं.
बाजार में Convertible AC खरीदने जा रहे हैं, तो इसमें ढेरों ब्रांड के ऑप्शन मिल जाएंगे. LG, Samsung समेत कई ब्रांड हैं.
Convertible AC के अंदर भी 3 स्टार, 5 स्टार रेटिंग आदि होती है. ये रेटिंग पावर सेविंग को इंडिकेट करती हैं.
AC के अंदर यूजर्स को कई टेक्नोॉजी देखने को मिल जाती हैं. इसमें कंवर्टेबल AC, इनवर्टर AC, Solar AC जैसे नाम शामिल हैं.
Solar AC का मतलब है कि वह सोलार सिस्टम से कनेक्ट होकर चल रही हैं. इसे खासतौर पर से उसी के हिसाब से तैयार किया जाता है.