07 May 2024
आपने कई बार फिल्मों में फोन/कॉल टैपिंग के बारे में देखा और सुना होगा. इसे Wiretapping या टेलीफोन टैपिंग भी कहा जाता है.
इसका सीधा मतलब किसी की फोन कॉल या इंटरनेट बेस्ड कन्वर्सेशन को ट्रैक करना और रिकॉर्ड करना होता है. आसान शब्दों में इसे किसी की जासूसी भी कह सकते हैं.
किसी यूजर की फोन या ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. कॉल रिकॉर्डिंग इसका ही एक हिस्सा होती है.
लॉ-एनफोर्समेंट एजेंसियां कोर्ट से आदेश के बाद ही किसी का फोन टैप कर सकती हैं. इसके लिए उनके पास एक ठोस वजह होनी चाहिए.
कई बार गैर-कानूनी तरीकों से भी किसी का फोन टैप किया जाता है. इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स या फिर स्पाईवेयर का इस्तेमाल किया जाता है.
अगर पुलिस किसी के फोन को टैप करती है, तो इसके लिए उन्हें टेलीकॉम कंपनियों की मदद लेनी होती है. इसके साथ ही उन्हें साइबर एक्सपर्ट्स की जरूरत भी पड़ती है.
साइबर एक्सपर्ट ऑनलाइन कन्वर्सेशन को ट्रैक करता है. अगर कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो बड़ी ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं.
इसके लिए आपको फोन कॉल पर ध्यान देना होगा. कॉल के दौरान बार-बार फोन बीप करने या क्लिक की आवाज आएगी. इसके अलावा फोन की बैटरी तेजी से खत्म होगी.
हो सकता है आपको कुछ असामान्य टेक्स्ट मैसेज भी नजर आएं. आप *#67# डायल करके अपने फोन पर Call Forwarding चेक कर सकते हैं.