BharOS लगातार कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. इस स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम को IIT मद्रास ने डेवलप किया है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Android और iOS को टक्कर देगा. सवाल है कि क्या ऐसा सच में होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramइसे जानने के लिए हमें पहले BharOS के बारे में जानना होगा. ये ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी कमर्शियल मोबाइल फोन पर यूज किया जा सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramIIT मद्रास इनक्यूबेट फर्म JandK Operation Limited ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार किया है, जो Linux बेस्ड है.
Pic Credit: urf7i/instagramवैसे इसे डेपलप करने में एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म भी यूज किया गया है. इसे तैयार करने में Linux के शुरुआती वर्जन्स का इस्तेमाल किया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसमें आपको कोई भी डिफॉल्ट ऐप नहीं मिलेगा. आप किसी भी ऐप को डाउनलोड या फिर रिमूव कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramफिलहाल ये ऑपरेटिंग सिस्मट डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके रोलआउट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसमें आपको एंड्रॉयड और iOS की तरह ही Native Over The Air अपडेट्स मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramइस पर प्राइवेट ऐप स्टोर सर्विसेस के ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. यूजर्स किसी भी सेफ और सिक्योर ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagram