26 Jan, 2023 By: Aajtak

Android और iOS को टक्कर देगा देसी ऑपरेटिंग सिस्टम? क्या हैं BharOS के मायने

देसी ऑपरेटिंग सिस्टम

BharOS लगातार कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. इस स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम को IIT मद्रास ने डेवलप किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या दे पाएगा टक्कर? 

इसके आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Android और iOS को टक्कर देगा. सवाल है कि क्या ऐसा सच में होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है BharOS? 

इसे जानने के लिए हमें पहले BharOS के बारे में जानना होगा. ये ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी कमर्शियल मोबाइल फोन पर यूज किया जा सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Linux पर है बेस्ड 

IIT मद्रास इनक्यूबेट फर्म JandK Operation Limited ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार किया है, जो Linux बेस्ड है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Android का भी है इस्तेमाल

वैसे इसे डेपलप करने में एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म भी यूज किया गया है. इसे तैयार करने में Linux के शुरुआती वर्जन्स का इस्तेमाल किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कोई भी डिफॉल्ट ऐप नहीं होगा? 

इसमें आपको कोई भी डिफॉल्ट ऐप नहीं मिलेगा. आप किसी भी ऐप को डाउनलोड या फिर रिमूव कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कहां से करें डाउनलोड? 

फिलहाल ये ऑपरेटिंग सिस्मट डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके रोलआउट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलेगा अपडेट

इसमें आपको एंड्रॉयड और iOS की तरह ही Native Over The Air अपडेट्स मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डाउनलोड कर सकेंगे ऐप्स

इस पर प्राइवेट ऐप स्टोर सर्विसेस के ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. यूजर्स किसी भी सेफ और सिक्योर ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram