By: Aajtak.in
OpneAI ने पिछले साल नवंबर में अपना AI बेस्ड चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया. इसके लॉन्च होने के बाद से ही AI बॉट्स चर्चा में बने हुए हैं. हर दिन कोई-ना-कोई नया बॉट सामने आ रहा है.
इस रेस में अब एक नए प्लेयर की एंट्री हुई है, जिसने पूरे मार्केट में खलबली मचा दी है. हम बात कर रहे हैं OpenAI के ही नये प्रोडक्ट की जिसका नाम AutoGPT है.
AutoGPT, GPT-4 पर बेस्ड AI मॉडल है, जो एक चैटबॉट से कहीं ज्यादा है. इसे आर्टिफिशियल जनरल इटेलिजेंस बताया जा रहा है, जो खुद से कई काम करने में सक्षम है. इसे किसी कमांड की भी जरूरत नहीं होती है.
ये एक ऑटोनोमस GPT-4 है, जो Github पर उपलब्ध है. ये AI मॉडल खुद से कई टास्क परफॉर्म कर सकता है. इसे हर बार किसी कमांड की जरूरत नहीं होती, बल्कि ये खुद आपको कई सजेशन दे सकता है.
पिछले कुछ दिनों में इस AI मॉडल ने काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है. ये टेक्नोलॉजी कई तरह के काम कर सकती है. जैसे ये आपके लिए इंटरनेट सर्च, प्लानिंग, ऑटोनोमस कोडिंग और डिबगिंग कर सकता है.
AutoGPT कई फीचर्स के साथ आता है. ये टेक्स्ट जनरेट कर सकता है, उसके लिए हेडलाइन लिख सकता है. इतना ही नहीं बल्कि एक कैंपेन भी प्लान कर सकता है.
AutoGPT एक ऐप्लिकेशन है, जिसे यूज करने के लिए Python 3.8 या फिर इसके बाद के प्लेटफॉर्म, OpenAI API key और एक PINCODE API key चाहिए होता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो AutoGPT एक फुली पॉलिश्ड प्रोडक्ट नहीं है और ये एक एक्सपेरिमेंटल टूल है. ये AI मॉडल खुद से डेवलपिंग और बिजनेसेस मैनेजिंग तक कर सकता है. आसान भाषा में कहें तो ये इंसानों की तरह सोच सकता है.
जैसे ही आप किसी टॉपिक पर इससे सवाल करते हैं, तो ये उसके अलग-अलग पहलुओं को सर्च करके आपको उसकी जानकारी देगा. यहां तक कि ये खुद से आइडिया भी जनरेट कर सकता है.