AI नहीं AI एजेंट हैं असली खिलाड़ी, बदलकर रख देंगे आपकी जिंदगी 

18 July 2025

Credit: Unsplash

AI की एंट्री के बाद से ही चर्चाएं हो रही हैं, ये हमारे बहुत से काम को आसान बना देगा. हालांकि, AI अभी भी अपनी शुरुआती चरण है. 

AI की एंट्री ने बदला बहुत कुछ 

Credit: Unsplash

असल खेल तो AI Agents की एंट्री के बाद शुरू होगा. OpenAI ने अपना AI एजेंट ChatGPT Agent लॉन्च कर दिया है, जो प्रो, प्लस और टीम यूजर्स को मिलेगा. 

अब आ रहे AI Agents 

Credit: Unsplash

अब सवाल है कि AI Agents ऐसा क्या कर सकते हैं, जो अब तक नहीं हुआ है. इन्हें आप अपना पर्सनल असिस्टेंट समझ सकते हैं. 

क्यों खास हैं ये एजेंट्स? 

Credit: Unsplash

अगर आपने Iron Man मूवी या एनिमिटेड शो देखा हो, तो उसमें टोनी स्टार्क के पास एक AI होता है, जो उसकी हर काम में मदद करता है. 

आपकी मदद करेगा ये AI 

Credit: Unsplash

AI Agents का भी यही काम होगा. आपके काम को करना, जो आपके लिए समय बचाएगा. OpenAI का ChatGPT Agent इतने काम फिलहाल नहीं कर सकता है. 

अभी हो रहा है इनका विकास

Credit: Unsplash

ये आपके लिए कैलेंडर रीड, मीटिंग्स के लिए ब्रीफ तैयार करना, आपने खाने को प्लान और ऑर्डर करना, मैसेज समराइज करना जैसे काम कर सकता है. 

कई काम करेगा 

Credit: Unsplash

मगर ये तो AI Agents की शुरुआत है. ये एजेंट्स भविष्य में हमारे और आपके लिए किसी असिस्टेंट की तरह काम कर सकते हैं. 

बन जाएंगे आपके असिस्टेंट 

Credit: Unsplash

कल्पना करिए आप घर या ऑफिस में एंटर करते हैं और एक अदृश्य AI Agent आपका स्वागत करता है. फिर आपको पूरे दिन की जरूरी डिटेल्स बताता है. 

कैसा होगा नजारा? 

Credit: Unsplash

आप उसे कमांड देकर अपने जानने वाले किसी शख्स को कॉल कर सकते हैं. आपकी बातचीत का ब्योरा भी उसके पास है और AI Agent उसके की-पॉइंट्स भी आपको बताता है. 

आपके आदेश पर करेगा काम 

Credit: Unsplash

इतना ही नहीं हमें पर्सनालइज्ड एजेंट्स या फिर किसी एक काम के लिए भी एजेंट्स देखने को मिलेंगे. ये एजेंट्स हेल्थ, फाइनेंस या किसी एक टॉपिक के एक्सपर्ट्स हो सकते हैं. 

होंगे असली एक्सपर्ट्स 

Credit: Reuters

ये एजेंट्स आपके लिए रिसर्च कर सकते हैं और आपके रोजमर्रा के काम को आसान बना सकते हैं. कुल मिलाकर फ्यूचर में इन एजेंट्स की वजह से बहुत कुछ बदलने वाला है.

बदल देंगे लाइफ 

Credit: Unsplash