खरीदने से पहले जान लें Portable AC की सच्चाई, वरना पड़ेगा पछताना

25 Apr 2025

क्या आपको भी लगता है कि एक पोर्टेबल AC को आप घर के किसी भी कोने में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे AC को खरीदने से पहले इसकी हकीकत जान लेनी चाहिए. 

क्या है पोर्टेबल AC का सच? 

Credit: AI Image

अगर आप मार्केट में जाएंगे, तो आपको पोर्टेबल AC के बहुत कम ऑप्शन मिलते हैं. इनकी कीमत भी कम नहीं होती है.

बहुत कम ऑप्शन होते हैं 

Credit: AI Image

ऐसे में आप एक सामान्य AC के बराबर ही खर्च करते हैं. हां, इन्हें पर्मानेंट इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन फिर भी कई चुनौतियां इसके साथ होती हैं.

कीमत भी कम नहीं होती है 

Credit: AI Image

पोर्टेबल AC सामान्य के मुकाबले कम एफिशिएंसी के साथ कूलिंग ऑफर करते हैं. इनसे बेहतर कूलिंग आपको विंडो या स्प्लिट AC में मिलेगी.

नहीं मिलेगी बेहतर कूलिंग 

चूंकि पोर्टेबल AC घर के अंदर होते है, इसलिए इनसे शोर काफी ज्यादा होता है. इसके मुकाबले विंडो और स्प्लिट AC कम शोर करते हैं. 

ज्यादा शोर करते हैं 

भले ही आपको लगता हो कि पोर्टेबल AC के लिए आपको घर में तोड़फोड़ नहीं करनी होगी, लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है.

ये भी जान लीजिए 

वेंटिलेशन के लिए आपको एक विंडो या ओपनिंग की जरूरत होगी, जिससे आप पाइप के जरिए गर्म हवा को बाहर निकाल सकेंगे. 

वेंटिलेशन एक चुनौती है 

इसे इस्तेमाल करना सामान्य AC के मुकाबले ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है. साथ ही इसमें बिजली भी ज्यादा खर्च होती है.

बिजली का बिल ज्यादा आएगा 

ऐसे में आपको एक पोर्टेबल AC के बजाय विंडो या स्प्लिट AC के लिए जाना चाहिए. ये ज्यादा वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट होते हैं.

ना करें ये गलती