टेक्नोलॉजी का कमाल! प्रिंटर से तैयार किया वीगन मीट, खा कर हुआ हैरान 

30 Sep 2024

Credit: AI Image

3-D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी ने काफी कुछ तैयार कर दिया है, लेकिन अब इस टेक्नोलॉजी ने इंसान के लिए वीगन मीट तैयार कर दिया है. इतना ही नहीं, इसकी सेल भी हो रही है.

3-D मीट तैयार 

Credit: AI Image

ब्रिटेन के एक यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया 3-D प्रिंटेड नॉन वेज के बारे में बताया. 

यूट्यूबर ने किया ट्राई

Credit: Instagram@marvo94

उन्होने पोस्ट में कहा कि हम ट्राई करने जा रहे हैं 3D प्रिंटेट कबाब. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि यह वीगन है. 

3D प्रिंटेट कबाब

Credit: AI Image

उन्होंने आगे बताया कि यह प्रोटीन का एक बड़ा सोर्स है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी खुशबू आदि के बारे में बताया.

इसमें है प्रोटीन 

Credit: AI Image

इस दौरान उन्होंने इस वीगन मीट को बनाने का तरीका बताया. यहां उन्होंने दिखाया कि इसे बनाने का तरीका बॉक्स पर लिखा है. 

घर में पकाया वीगन मीट 

Credit: AI Image

इसके बाद इसे पकाने के बाद उन्होंने इसको खाकर भी दिखाया. इस दौरान उन्होंने इसकी तारीफ भी की.

खाकर बताया टेस्ट 

Credit: Instagram@marvo94

3D प्रिंटेट कबाब एक सिंथेटिक मीट प्रोडक्ट है, जिसके लिए 3D-बायोप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

कैसे होते हैं ये वीगन कबाब? 

Credit: Instagram@marvo94

बायो इंक से एनिमल्स सेल को तैयार किया. इसके बााद बायो इंक से एक खास डिजाइन तैयार किया जाता है. इसके लिए लेयर पर लेयर तैयार की जाती हैं. फिर ये सिंथेटिक मीट तैयार होता है. 

बायो-इंक से तैयार किया

Credit: Instagram@marvo94

3D प्रिंटेट कबाब से यूजर्स को कई फायदे मिल सकते हैं. पहला तो इसके लिए जीव हत्या करने की जरूरत नहीं होगी और दूसरा इसमें खुद की पसंद का टेक्स्चर और स्वाद शामिल कर सकते हैं. 

क्या होगा फायदा? 

Credit: AI Image

रेस्टोरेंट और होटेल्स के शेप इसकी मदद से अलग-अलग डिश तैयार कर सकेंगे. इसके लिए किसी को मारने की जरूरत नहीं होगी. 

बना सकेंगे अलग-अलग डिश

Credit: AI Image

इस सिंथेटिक मीट में न्यूट्रीशियन्स आदि को कम या ज्यादा किया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को काफी फायदा होगा. 

बढ़ा सकेंगे न्यूट्रीशियन्स 

Credit: AI Image