AI ने बनाईं फोटोज
हम धीरे-धीरे अब अंतरिक्ष में अपना विस्तार कर रहे हैं. चंद्रयान- 3 की लैंडिंग के साथ दुनिया ने पहली बार चांद के उस हिस्से पर कदम रखा है, जहां तक अभी कोई नहीं पहुंचा था.
चांद का साउथ पोल वो हिस्सा है, जहां हमेशा अंधेरा होता है. इस हिस्से पर चंद्रयान की लैंडिंग के साथ ही अब आगे के कयास लगाए जा रहे हैं.
अगर किसी दिन इंसान चांद पर रहने का फैसला कर ले, तो उसे यहां रहने के लिए अपने हिसाब से कई बदलाव करने होंगे. इस बीच अगर हमारा सामना एलियन्स से हो जाए, तो क्या होगा.
वैसे तो यहां पर कई स्थितियां बन सकती हैं, लेकिन एक सामान्य स्थिति युद्ध की है. सवाल ये है कि इंसानों और एलियन्स के बीच अगर युद्ध होता है, तो क्या होगा.
यानी चांद जंग का मौदान बनेगा. इंसान और एलियन्स के बीच युद्ध होगा. आप फिलहाल इस युद्ध की सिर्फ कल्पना कर सकते हैं, लेकिन AI इस युद्ध की तस्वीरें क्रिएट कर सकता है.
तस्वीर बनाने के मामले में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर AI बॉट है. हमने ये सवाल AI बॉट से किया कि अगर चांद पर इंसानों और एलियन्स के बीच जंग होती है तो क्या होगा.
AI बॉट ने इसकी कई तस्वीरें क्रिएट की हैं, जिसमें हथियार और स्पेस सूट से लैस इंसान दिखाए गए हैं. वहीं कुछ फोटोज में बड़े और डरावने एलियन्स को दिखाया गया है.
कुछ अन्य फोटोज में एलियन्स के जहाज को दिखाया गया है, जो चांद पर मंडरा रहे हैं. ये सभी फोटोज एक कल्पना का हिस्सा हैं. इसलिए आपको इन्हें मनोरंजन के तौर पर देखना चाहिए.
अगर आप Midjourney यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. ये प्लेटफॉर्म 10 डॉलर के शुरुआती सब्सक्रिप्शन पर आता है.