ChatGPT ने बताए नाम
क्या हो अगर कभी भारत में स्पाइडरमैन पर मूवी बने? वैसे स्पाइडरमैन के यूनिवर्स में एक ऐसा ही यूनिवर्स है, जहां का स्पाइडरमैन इंडियन है.
हाल में रिलीज हुई Spider-man Across The Spider Verse में हमें ये देखने को मिला है. इसमें इंडियन स्पाइडरमैन पवित्र प्रभाकर भी दिखा गया है, जिसकी आवाज क्रिकेटर शुभमन गिल ने दी है.
क्या हो अगर स्पाइडर-मैन पर बॉलीवुड में कोई मूवी बने. हमने ये सवाल ChatGPT से किया, जिसके बाद AI बॉट ने कुछ एक्टर्स का नाम सुझाया है.
इस लिस्ट में उन एक्टर्स के नाम हैं, जो Spider-man का रोल प्ले कर सकते हैं. हालांकि, ये नाम सिर्फ सजेस्ट किए हैं, इन पर कोई चर्चा नहीं चल रही हैं. ना ही बॉलीवुड में कोई स्पाइडरमैन मूवी बनने वाली है.
Tiger Shroff स्पाइडरमैन का रोल प्ले कर सकते हैं. AI के हिसाब से उनकी मार्शल आर्ट स्किल्स उन्हें इस रोल के लिए बेहतर चॉइस बनाती है.
क्योंकि वरुण धवन यंग, चार्मिंग और एनर्जेटिक है, इसलिए वो स्पाइडरमैन का रोल प्ले कर सकते हैं.
रणबीर कपूर को भी स्पाइडरमैन के रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है. उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से स्पाइडरमैन के कैरेक्टर में डेप्थ होगी और इमोशन बेहतर दिखेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा में गुड लुक्स और एथलेटिक पर्सनालिटी दोनों है. इस वजह से वो स्पाइडरमैन के कैरेक्टर को इमोशनल और फिशिकल दोनों तरह जस्टिफाई कर सकते हैं.
विकी कौशल भी अपनी एक्टिंग की वजह से इस रोल के लिए कास्ट किए जा सकते हैं. उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल किए हैं, जिसकी वजह से वो स्पाइडरमैन के रोल के लिए फिट बैठेंगे.