22 Aug 2024
इंसान चांद तक पहुंच गया है. भविष्य में हमें चांद पर स्पेस स्टेशन या फिर इंसानी बस्ती भी देखने को मिल सकती है. भविष्य में क्या होगा इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है.
Credit: AI Image
मान लीजिए भविष्य में इंसान चांद पर रहने लगा है और उस पर फॉर्मूला-1 रेस होती है, तो वहां का नजारा कैसा होगा.
Credit: AI Image
आप सिर्फ इसका अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन हमने इस कयास को एक तस्वीर का रूप देने की कोशिश की. इसके लिए हमने AI की मदद ली.
Credit: AI Image
अलग-अलग AI चैटबॉट्स से हमें चांद पर फॉर्मूला-1 रेस की परिस्थिति की व्याख्या करते हुए फोटो बनाने के लिए कहा, जिसका रिजल्ट आपके सामने हैं.
Credit: AI Image
इस पूरी स्टोरी में आप जिन फोटोज को देख रहे हैं इन्हें AI ने तैयार किया है. इसमें आपको भविष्य और वर्तमान दोनों की झलक दिखती है.
Credit: AI Image
कुछ तस्वीरों में आपको बहुत-सी कमियां भी नजर आ सकती हैं. इसकी वजह AI का परफेक्ट ना होना है. ये चैटबॉट्स विकसित हो रहे हैं.
Credit: AI Image
आपके हर सवाल से इनकी जानकारी और मजबूत होती है, जिससे ये भविष्य में आपको बेहतर रिजल्ट दे पाएंगे. वक्त से साथ ये फोटोज बेहतर होंगी.
Credit: AI Image
इन फोटोज को आपको मनोरंजन की तरह ही देखना चाहिए. इन्हें आप भविष्य की झलक ना मानें. AI ने इन्हें हमारे कमांड पर तैयार किया है.
Credit: AI Image
आप भी इस तरह से AI बॉट्स का इस्तेमाल फोटोज क्रिएट करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप ChatGPT, Meta AI और दूसरे बॉट्स की मदद ले सकते हैं.
Credit: AI Image