मंगल ग्रह पर खुलेगा पहला Apple Store, कैसा होगा नजारा? AI ने बनाई तस्वीरें

06 Nov 2023

वैज्ञानिक पृथ्वी के बाहर जीवन तलाश रहे हैं. साथ ही वैज्ञानिक पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रहों और उपग्रहों पर इंसानी बस्ती बसाने को लेकर भी तमाम रिसर्च कर रहे हैं. 

पृथ्वी के बाहर की दुनिया

इस क्रम से पहला नाम चांद का आता है और ग्रह के मामले में पहली चर्चा हमेशा मंगल की होगी. मंगल जिसे हम मार्स के नाम से भी जानते हैं. 

चर्चा, चांद और मंगल

वैज्ञानिक तमाम तरह के कयास लगाते हैं इस ग्रह को इंसानों के रहने लायक बनाने के लिए. कोई कहता है कि मंगल का तापमान बढ़ाया जाए, तो ये इंसानों के रहने लायक बन जाएगा.

लगा रहे हैं अंदाजा 

हालांकि, इसमें कितना वक्त लगेगा इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. क्या हो अगर इंसान मंगल ग्रह पर रहने लगे और इस पर तमाम दुकाने खुलने लगें.

मगंल पर रहने लगेंगे तो...

अगर किसी दिन मंगल पर ऐपल ने अपना कारोबार शुरू करने की सोच ली, तो क्या होगा. इसके लिए कंपनी अपना स्टोर ओपन करेगी और सवाल है कि ऐपल का पहला स्टोर कैसा होगा.

कैसा होगा ऐपल स्टोर? 

वैसे तो ये सारी बातें किसी साइंस फ्रिक्शन का हिस्सा लगती है, लेकिन AI के लिए नहीं. हमने ये सवाल Midjourney से किया कि अगर मंगल पर Apple Store खुला तो कैसा होगा. 

Midjourney ने दिया जवाब

इसके जवाब में Midjourney ने कुछ तस्वीरें क्रिएट की हैं. इसमें आपको पृथ्वी पर बने ऐपल के ऑफिस और स्टोर की तरह ही डिजाइन दिखेगा. 

जाना-पहचाना होगा डिजाइन

अलग है, तो आसपास का नजारा. यहां पर आपको लाल रंग की मिट्टी पर तमाम नजारे देखने को मिलेंगे, जो बताते हैं कि ये स्टोर मंगल ग्रह का हिस्सा हैं. 

अलग है मिट्टी

हालांकि, ये सभी तस्वीरें कल्पना और AI की कलाकारी का नतीजा हैं. इसलिए हमें इन्हें सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखना चाहिए. 

एंटरटेनमेंट के लिए देखे