By: Aajtak.in
क्या हो अगर किसी दिन दुनिया के सबसे अमीर लोग गरीब हो जाएं? इतने गरीब कि कल तक जो लोग अरबपति रहे हों, आज वो सड़क पर आ जाएं.
ऐसे परिस्थिति में उन्हें गुजारा करने के लिए क्या करना होगा? खौर इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है.
मगर ये हमारे लिए मुश्किल है. किसी मशीन के लिए ऐसा करना बहुत बड़ा काम नहीं है. बल्कि मशीन तो इसकी फोटो भी बना सकती है.
दरअसल, ऐसा ही एक सवाल AI बॉट से किया गया, जिन्होंने कुछ बेहतरीन तस्वीरों को बनाया है.
पिछले कुछ दिनों से ये बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT के आने के बाद. मगर तस्वीरें बनाने वाले बॉट्स का काम थोड़ा अलग होता है.
ये यूजर्स के दिए कमांड के आधार पर किसी तस्वीर को बनाते हैं. कई बार इसमें गलती भी हो जाती है और रिजल्ट हास्यास्पद होता है.
मगर आप जितनी बेहतर तरीके से इन्हें कमांड देंगे, आपको रिजल्ट उतना ही बेहतर मिलेगा. यानी यहां पूरा खेल आपके कमांड का है.
Elon Musk, Jeff Bezos या किसी दूसरे अरबपति के गरीब होने की कुछ तस्वीरें हमने इस आर्टिकल में आपको दिखाई हैं, जिन्हें AI ने क्रिएट किया है.
वैसे तो इन तस्वीरों को सिर्फ AI की कैपेबिलिटी को दिखाने के लिए बनाया गया है. इसका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है.